बहराइच -283,विधान सभा नानपारा की रहने वाली शाहिस्ता परवीन को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय अखिलेश यादव जी के निर्देश एवं प्रदेश अध्यक्ष माननीय नरेश उत्तम पटेल जी की सहमति एवं महिला सभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष जूही सिंह की संतुष्टि पर श्रीमती शाहिस्ता परवीन को समाजवादी पार्टी महिला सभा का दुबारा राष्ट्रीय सचिव मनोनीत किया गया
समाजवादी के पार्टी के बढ़ते जनाधार को और मजबूत करने के लिए संगठन के ढांचे में फेरबदल का दौर शुरू है इसी को देखते हुए संघर्षशील सपा नेत्री श्रीमती शाहिस्ता परवीन को महिला सभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष जूही सिंह जी ने राष्ट्रीय सचिव का दायित्व सौंपा है श्रीमती शाहिस्ता परवीन 283 विधानसभा नानपारा में करीब 15 वर्षों से सक्रिय हैं श्रीमती शाहिस्ता परवीन का कहना है कि पार्टी ने जिस तरह भरोसा कर एक बार पुनः हमें जिम्मेदारी सौंपी है उस पर खरा उतरने के लिए कोई कसर नहीं छोडूंगी साथ ही पार्टी को मजबूती प्रदान करने के लिए महिलाओं की बड़ी भागीदारी 2022 के चुनाव में रहेगी श्रीमती परवीन के मनोनयन से जिले वी प्रदेश की महिलाओं के साथ-साथ 283 विधानसभा नानपारा व जिला बहराइच के पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं व जनता में एक हर्ष व्यक्ति करने साथ बधाई दे रहे है
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






