रुपईडीहा बहराइच। नेपाल के सल्यान जिले से तुलसीपुर डांग जा रही एक सवारी बस सड़क से 200 मीटर नीचे गिरकर दुर्घटना ग्रस्त हो गई जिससे बस में सवार 12 लोगों की मौत हो गई मात्र 2 महिलाओं की शिनाख्त हुई है। घटनास्थल व इलाज के दौरान 10 महिला व 2 पुरूष मिलाकर 12 लोगो की मौत हुई है। सल्यान जिले के जयतपानी से दांग जिले के तुलसीपुर जा रही रा 1 ख 2552 नंबर की बस कपूरकोट गांव सभा के वार्ड नं 5 से होकर बह रहे खारखोला नामक पहाड़ी नाले में रविवार की सुबह पौने ग्यारह बजे सड़क से 2 सौ मीटर नीचे पलट गई। कर्णाली प्रदेश पुलिस कार्यालय के अनुसार दुर्घटना में 9 लोगो की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी व 3 की इलाज के दौरान मौत हो गयी। कर्णाली प्रदेश पुलिस कार्यालय सुर्खेत के डीएसपी व पुलिस प्रवक्ता माधव प्रसाद श्रेष्ठ के अनुसार बस में चालक सहित 31 लोग थे चालक फरार हो गया। इनमे 7 गंभीर घायलों को हेलीकॉप्टर द्वारा नेपालगंज लाया गया है। शेष का इलाज श्रीनगर व खलंगा के विभिन्न अस्पतालों में होने की जानकारी डीएसपी श्रेष्ठ ने दी है। उन्होंने बताया कि बस दुर्घटना खराब सड़क होने से हुई है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






