बहराइच 10 नवम्बर। जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी ए.के. गौतम ने बताया कि दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार, नई दिल्ली द्वारा दिव्यांग छात्र/छात्राओं को राष्ट्रीय छात्रवृत्ति योजना से लाभान्वित किये जाने हेेतु जारी की गयी समयसारणी के अनुसार निर्धारित पोर्टल पर प्री-मैट्रिक छात्रवृत्ति हेतु आवेेदन स्वीकार करने की अन्तिम तिथि 15 नवम्बर 2021 एवं पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति हेतु आवेदन स्वीकार करने की अन्तिम तिथि 30 नवम्बर 2021 निर्धारित की गयी है।
श्री गौतम ने बताया कि ऐसे दिव्यांगजन जिन्होंने अभी तक प्री-मैट्रिक एवं पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति हेतु किसी अन्य विभाग समाज कल्याण विभाग, पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग एवं अल्पसंख्यक कल्याण विभाग में आवेदन नहीं किया है, ऐसे छात्र भारत सरकार के स्कालरशिप डाट जीओवी डाट पोर्टल पर उपलब्ध गाइड लाइन के अनुसार आवेदन कर सकते है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






