बहराइच, मिहींपुरवा
गेरुआ नदी आम्बा, सरयू नदी व घाघरा बैराज पर उमड़ी महिला श्रद्धालुओं की भीड़
घाघरा बैराज पर गाजे बाजे के साथ श्रद्धालुओं ने की पूजा
आस्था व सूर्य उपासना के महापर्व छठ धूम सीमावर्ती थाना सुजौली क्षेत्र में देखने को मिली । छठ पर्व पर शाम होते ही नदियों , तालाबों के छठ घाटों पर महिला श्रद्धालुओं का रेला उमड़ पड़ा । व्रती महिलाएं घुटने तक पानी में खड़े होकर डूबते सूर्य को प्रथम अर्घ्य दिया । इस दौरान थाना सुजौली क्षेत्र के विभिन्न गांवों में अलग अलग छठ घाटों पर व्रती महिलाओं ने पूजापाठ किया । सुजौली , बड़खड़िया , कारीकोट , चहलवा , मटेही , रमपुरवा , बिछिया , जंगल गुलरिया , बाजपुर बनकटी आदि गांवों की श्रद्धालु महिलाएं अपने परिवार के साथ छठ घाटों पर पंहुचकर डूबते सूरज को अर्घ्य दिया । छठ घाट घाघरा बैराज , गेरुआ नदी आम्बा , सरयू नदी चमन चौराहा , सरयू नदी चफ़रिया चौराहा , सरयू नदी बनकटी , घाघरा नदी जंगल गुलरिया समेत गांव के स्वच्छ तालाबों के छठ घाट पर छठ पूजा को लेकर महिलाओं ने पूजा की । इस दौरान जिला पंचायत सदस्य वीर बहादुर प्रकाश , ग्राम प्रधान सुजौली राजेश गुप्ता , ग्राम प्रधान बड़खड़िया जय प्रकाश , ग्राम प्रधान जंगल गुलरिया शिव कुमार , ग्राम प्रधान आम्बा इकरार अंसारी , प्रधान चफ़रिया अजीज अहमद , प्रधान प्रतिनिधि रमपुरवा विनोद कुमार , प्रधान प्रतिनिधि चहलवा प्रीतम निषाद , भाजपा प्रदेश परिषद सदस्य प्रमोद कुमार आर्य आदि मौजूद रहे ।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






