बहराइच 11 नवम्बर। जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र व सम्भागीय परिवहन अधिकारी देवीपाटन मण्डल गोण्डा के निर्देशानुसार जनपद के समस्त विद्यालयों में संचालित वाहनों की चेकिंग हेतु विशेष अभियान चलाया गया। निरीक्षण अभियान अन्तर्गत स्कूली वाहनों में स्थापित सीसीटीवी कैमरा, जीपीएस, स्पीड गवर्नर एवं वाहनों से सम्बंधी समस्त प्रपत्र स्कूल नियमावली के अनुसार पूर्ण कराये जाने हेतु स्कूल प्रबन्धकों को निर्देशित किया गया। वाहन चेंकिंग अभियान के दौरान बताया गया कि कोविड-19 की गाईडलाइन के अनुसार 31 अक्टूबर 2021 तक परमिट, फिटनेस, टैक्स आदि की वैधता सम्बंधी छूट भारत सरकार के सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय द्वारा अन्तिम तिथि तक बढ़ाई नहीं गयी है। सम्बन्धित को निर्देशित किया गया कि स्कूली वाहनों के समस्त प्रपत्र पूर्ण कराकर ही वाहनों का संचालन कराया जाय। वाहन जॉच अभियान में सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन/प्रवर्तन राजीव कुमार, यात्रीकर अधिकारी महेश कुमार वर्मा, सम्भागीय निरीक्षक प्राविधिक ओम प्रकाश द्वारा प्रतिभाग किया गया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






