बहराइच 19 नवम्बर। गॉव-गॉव का भ्रमण कर सरकार की ओर से किसानों के हितों के लिए संचालित योजनाओं जानकारी देने तथा योजनाओं का लाभ प्राप्त करने हेतु प्रेरित करने के उद्देश्य से टीआरआईएफ की ओर से कुशल किसान जागरुकता रथ की शुरुआत की गई है। जागरूकता रथ के माध्यम से विकास खण्ड मिहींपुरवा के 55 गांवों में किसानों को रथ के माध्यम से जागरूक किया जाएगा।
टीआरआईएफ के एग्जीक्यूटिव संदीप एवं राजीव तथा ए.डी.ओ. आईएसबी लक्ष्मण प्रसाद गोंड़ ने बताया कि सरकार द्वारा किसानों के लिए चलाई जा रही कृषि से संबंधित योजनाओं और खेती की उन्नत तकनीकियों के बारे में जानकारी दी जाएगी। जिससेे किसान आसानी से उन्नत ढंग से खेती कर अधिक उपज प्राप्त करें ताकि उनकी आय में बढ़ोत्तरी हो। किसान रथ की एक विशेषता यह भी होगी जागरूकता वाहन के साथ कृषि के जानकार भी होंगे, जो उनकी समस्याओं का समाधान करेंगे।
उल्लेखनीय है कि प्रखण्ड क्षेत्र सेएडीओ आईएसबी लक्ष्मण प्रसाद गोंड़, जिला मिशन प्रबंधक अनुराग पटेल एवं मानवेन्द्र, बी.एम.एम. रघुनाथ, कृषि इकाई के आशुतोष, टीआरआईएफ के एग्जीक्यूटिव संदीप एवं राजीव, संकुल समन्वयक राजू शर्मा एवं रजत ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर जागरूकता रथ को रवाना किया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






