बहराइच 20 नवम्बर। आमजन की समस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए प्रत्येक माह के प्रथम एवं तृतीय शनिवार को आयोजित होने वाले सम्पूर्ण समाधान दिवसों की कड़ी में माह नवम्बर के तृतीय शनिवार को तहसील कैसरगंज में जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने पुलिस अधीक्षक सुजाता सिंह, मुख्य विकास अधिकारी कविता मीना, उप जिलाधिकारी कैसरगंज महेश कुमार कैथल व अन्य सम्बन्धित अधिकारियों के साथ आये हुए फरियादियों की समस्याओं की गम्भीरतापूर्वक सुनवाई की और उसके निस्तारण के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी डॉ. चन्द्र ने पुलिस अधीक्षक व मुख्य विकास अधिकारी के साथ 10 कृषकों को सरसों के मिनी बीज किट, प्रधानमंत्री आवास योजना के 03 लाभार्थियों को स्वीकृति-पत्र व 07 को आवासों की चाभी तथा 05 हिताधिकारियों को खतौनी की नकल प्रदान की गयी। सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर महिला कल्याण विभाग, मत्स्य, खाद्य एवं रसद, समाज कल्याण, कृषि, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, आई.सी.डी.एस. सहित अन्य विभागों द्वारा स्टाल लगाये गये। जिलाधिकारी ने पुलिस अधीक्षक, मुख्य विकास अधिकारी व अन्य अधिकारियों के साथ स्टालों का अवलोकन कर आवश्यक जानकारी प्राप्त करते हुए बाल विकास विभाग के स्टाल के निरीक्षण के दौरान 05 गर्भवती महिलाओं की गोद भराई तथा 02 बच्चों को अन्न प्रासन्न कराया।
जिलाधिकारी डॉ. चन्द्र ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सम्पूर्ण समाधान दिवस तथा अन्य स्तरों से प्राप्त होने वाले प्रार्थना-पत्रों का समयबद्धता के साथ निस्तारण करायें तथा यह भी सुनिश्चित करें कि निस्तारण की गुणवत्ता ऐसी हो कि फरियादी कार्यवाही से संतुष्ट हो जाय। डीएम डॉ. चन्द्र ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि फील्ड भ्रमण के दौरान धान क्रय केन्द्रों का निरीक्षण कर धान खरीद व्यवस्थाओं का भी जायज़ा लें तथा कृषकों को खेत में पराली न जलाये जाने के लिए भी प्रेरित करें।
इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी राजेश कुमार मिश्र, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा. बलवन्त सिंह, उप निदेशक कृषि टी.पी. शाही, जिला कृषि अधिकारी सतीश कुमार पाण्डेय, पी.ओ. डूडा संजय कुमार सिंह, जिला उद्यान अधिकारी पारसनाथ, अधि.अभि. लो.नि.वि. ए.के. वर्मा, बीएसए अजय कुमार, डीआईओएस डॉ. चन्द्रपाल, जिला कार्यक्रम अधिकारी जी.डी. यादव सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी, सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारी, बाल विकास परियोजना अधिकारी, खण्ड शिक्षा अधिकारी, थानाध्यक्ष व अन्य लोग मौजूद रहे।
उल्लेखनीय है कि नानपारा में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त 46 में 05, पयागपुर में प्राप्त 76 में 07, महसी में प्राप्त 40 में 02, मिहींपुरवा (मोतीपुर) में प्राप्त 49 में 02, कैसरगंज में प्राप्त 87 में 11 तथा तहसील सदर बहराइच में प्राप्त 35 में 04 प्रार्थना-पत्रों का निस्तारण मौके पर किया गया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






