बहराइच 24 नवम्बर। सिविल जज(सी.डि.)/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शिखा यादव ने बताया कि संविधान दिवस के अवसर पर 26 नवम्बर 2021 को पूर्वान्ह 11ः00 बजे संसद के केन्द्रीय कक्ष में महामहिम श्री राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा शुभारम्भ किया जायेगा। कार्यक्र्रम का सजीव प्रसारण संसद टी0बी0/दूरदर्शन एवं अन्य टी.बी. चैनलों तथा आनलाइन पोर्टल के माध्यम से किया जायेगा।
उन्होंने बताया कि संसदीय कार्य मंत्रालय द्वारा विकसित किये गये पोर्टल कांस्टियूशन क्यिूज डाट एनआईसी डाट इन के माध्यम से कोई भी नागरिक संविधान दिवस के अवसर पर होने वाले कार्यक्रम/प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में भाग लेकर प्रमाण पत्र प्राप्त कर सकते हैं।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






