बहराइच 27 नवम्बर। जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने तहसील सदर पहुॅचकर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 284-मटेरा तथा 286-बहराइच के मतदाता पंजीकरण केन्द्रों में स्थित कम्प्यूटर कक्षों का निरीक्षण कर पुनरीक्षण अभियान अन्तर्गत प्राप्त हुए प्रपत्रों के रख-रखाव तथा डिजिटाईज़ेशन कार्य का जायज़ा लेते कम्प्यूटर आपरेटर्स को निर्देश दिया कि डाटा फीडिंग को त्रुटिरहित तरीके से किया जाय। निरीक्षण के समय मौजूद उप जिलाधिकारी सदर सौरभ गंगवार आईएएस ने बताया कि बूथों पर प्राप्त होने वाले प्रपत्रों के डिजिटाईज़्ड कार्य के लिए प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के लिए 10 से 11 कम्प्यूटर स्थापित किये गये हैं।
मतदाता पंजीकरण केन्द्र पर प्रपत्रों के रख-रखाव का जायज़ा लेने पर जिलाधिकारी ने पाया कि बूथवार प्राप्त हुए प्रपत्रों को रैक पर सुव्यवस्थित ढंग से रखा गया है। प्रपत्रों के रख-रखाव की तारीफ करते हुए डीएम ने समस्त निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को भी निर्देश दिया कि सदर तहसील का अनुसरण करते हुए वी.आर.सी. पर बूथवार प्रपत्रों को रखा जाय।
निरीक्षण के समय उप जिलाधिकारी सदर सौरभ गंगवार आईएएस, डिप्टी कलेक्टर सुभाष सिंह धामी, तहसीलदार राज कुमार बैठा, तहसीलदार न्यायिक डॉ. सुनील कुमार, नायब तहसीलदार हबीबुर्रहमान अंसारी, जिला गन्ना अधिकारी शैलेश कुमार मौर्य सहित अन्य सम्बन्धित लोग मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






