बहराइच 27 नवम्बर। ‘सांसद खेल स्पर्धा‘ के अन्तर्गत 26 नवम्बर से 27 नवम्बर 2021 तक जिला मुख्यालय, लोकसभा स्तर पर आयोजित हो रही एथलेटिक्स कबड्डी खो-खो, वालीबाल खेलो की विभिन्न प्रतियोगिताओं के पुरस्कार वितरण एवं समापन समारोह के मुख्य अतिथि प्रदेश के सहकारिता मंत्री मुकुट विहारी वर्मा द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि द्वारा खिलाड़ियों को सम्बोधित करते हुए खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि तथा विशिष्ट अतिथियो को बैज लगाकर, मार्ल्यापण कर तथा गमला भेंट कर स्वागत किया गया। समापन अवसर पर सांसद अक्षयवर लाल गोंड ने सांसद खेल स्पर्धा के सफल आयोजन के लिए सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।
प्रतियोगिता मंे रामपाल यादव, सचिव माध्यमिक शिक्षा, प्रेमनाथ तिवारी,सचिव जिला वालीबाल संघ, बेसिक शिक्षा विभाग से जिला व्यायाम शिक्षक विरेन्द्रपाल सिह,रामू लाल, मनीष चौधरी, विनोद कुमार यादव,कुशमेन्द्र राणा,अजय सरोज, प्रदीप कुमार,पंकज चतुर्वेदी,राहुल वर्मा, रजवन्त सिह अटल सिह मनीष श्रीवास्तव,प्रमोद कुमार श्याम सिह तथा अन्य ने निर्णायक की भूमिका का निर्वाहन किया। अन्त में श्री नीरज मिश्र, जिला क्रीडा़ अधिकारी, बहराइच द्वारा आये हुये समस्त अतिथियों एवं गणमान्य व्यक्तियों का आभार प्रकट किया। कार्यक्रम का संचालन श्री सरजीत सिह, महासचिव, भारतीय मानवाधिकार एसोसिएशन, देवीपाटन मण्डल, बहराइच द्वारा किया गया। प्रतियोगिता के विजेता एवं उपविजेता तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाडियों/टीमों को आकषर्ण पुरस्कार पुरस्कृत किया गया।
इस अवसर पर अतिथि सांसद बहराइच अक्षयवर लाल गोंड, सांसद प्रतिनिधि डा. आनन्द गोंड, सहकारिता मंत्री के प्रतिनिधि गौरव वर्मा, भाजपा पार्टी पदाधिकारी, रणविजय सिंह, दीपक सत्या, गुलाबचन्द्र शुक्ल, श्रीनाथ शुक्ला सहित गणमान्य एवं संभ्रान्तजन, जिला विकास अधिकारी राजेश कुमार मिश्र व अन्य सम्बन्धित अधिकारी, खेल प्रेमी व अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान से किया गया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






