लखनऊ स्थित बीबीडी बैडमिंटन अकादमी में आयोजित प्रीतिभोज में पहुंचकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नववाहित जोड़े विराज सागर दास व देवांशी दास को आशीर्वाद दिया और उनके सुखमय जीवन की कामना की। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भी नवयुगल को उनके उज्जवल भविष्य के प्रति शुभकामना दी। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह, प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल यादव भी प्रीतिभोज में पहुंचे और अपनी शुभाशंसा व्यक्त की। प्रदेश के कद्दावर नेता व पूर्व मंत्री रघुराज प्रताप सिंह राजा भैया भी प्रतिभोज में पहुंचे। प्रदेश के नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन, कैबिनेट मंत्री जितिन प्रसाद, विधि मंत्री ब्रजेश पाठक ने भी प्रीतिभोज में अपनी सम्मानित उपस्थिति दर्ज कराई। शिया धर्म गुरू कल्बे जव्वाद ने मुबारकबाद दी।
इस अवसर पर पूर्व मुख्य सचिव आलेाक रंजन , अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल, अपर मुख्यम सचिव गृह अवनीश अवस्थी, पूर्व न्यायाधीश त्रतुराज अवस्थी आदि ने भी नवदंपती को सुखमय जीवन का आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता जगदम्बिका पाल, प्रदेश की मंत्री स्वाती सिंह, विधायक आराधना मिश्रा मोना, विधायक प्रतीक भूषण सिंह, राजा मयंकेश्वरशरण सिंह, सहाराश्री सुब्रत राय सहारा ने भी वर वधु को आशीर्वाद दिया और कामना की कि उनका जीवन नित नूतन खुशियों से भरा रहे।
लखनऊ की माहापौर संयुक्ता भाटिया, पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी भाजपा विधायक कैंट सुरेश तिवारी,अनिल दुबे रालोद, हास्य कवि सर्वेश अस्थाना, अरूण शंकर शुक्ल अन्ना, श्याम किशोर शुक्ला, रविदास मेहरोत्रा, अनुराग भदौरिया, फाखिर सिद्दीकी,सुधीर हलवासिया,दयाशंकर सिंह, मुस्लिम धर्मगुरू खालिद रशीद फिरंगी महली, मौलाना यासूब अब्बस, आदित्य यादव, पूर्व मंत्री अंटू मिश्रा, वामपंथी नेता अतुल अंजान भी प्रीतिभोज में शामिल हुए और उन्होंनें विराज सागर दास और देवांशी सिंह को आशीर्वाद दिया और उनके सहज, सुखद और उज्जवल भविष्य की कामना की।
गौरतलब है कि पूर्व मुख्यमंत्री व स्वतंत्रता सेनानी बाबू बनारसी दास के पौत्र व लखनऊ के मेयर व केन्द्रीय इस्पाल मंत्री शिक्षाविद,खेल व सामाजिक सरोकारों से जुड़े रहे अखिलेश दास के पौत्र विरोज सागर दास व रायबरेली के कद्दावर नेता गरीबों के मसीहा के रूप में चर्चित रहे 5बार के विधायक स्वर्गीय अखिलेश सिंह की पुत्री व विधायक श्रीमती अदिति सिंह की छोटी बहन देवांशी सिंह रविवार को परिणय सूत्र में बंधे थे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






