जिलाधिकारी मार्कण्डेय शाही ने पूर्वदशम एवं दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजनाओं के तहत विभिन्न इंटर कालेजो एवं महाविद्यालयों में भारी संख्या में छात्रवृत्ति के लम्बित आवेदनों पर गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला पिछड़ावर्ग कल्याण अधिकारी एवं जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी को निर्देशित किया है कि सभी विद्यालयों में सम्पर्क कर लंबित आवेदनों को एक सप्ताह के अन्दर निस्तारित कराकर रिपोर्ट दें ताकि जरूरतमंद छात्र-छात्राओं को समय से छात्रवृत्ति योजना कालाीा दिया जा सके।
जिलाधिकारी ने बताया कि छात्रवृत्ति योजना के तहत विभिन्न विद्यालयों के स्तर पर अनुसूचित जाति वर्ग के 16645 के सापेक्ष 4429, सामान्य वर्ग के 43306 के सापेक्ष 12224, पिछड़ावर्ग के 51077 के सापेक्ष 12891 तथा 10205 के सापेक्ष 3054 आवेदन सत्यापन के साथ अग्रसारित करने के लिए लम्बित हैं। जिलाधिकारी ने सख्त निर्देश दिए हैं कि छात्रवृत्ति योजना के लम्बित आवेदनों को एक सप्ताह के अन्दर निस्तारित न करने वाले विद्यालयों के प्रबन्धकों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि छात्रवृत्ति योजना गरीब व जरूरतमंद छात्र-छात्राओं के लिए बहुत महत्व रखती है और उससे उन्हें काफी सहयोग मिलता है। इसलिए इसे अत्यंत गम्भीरता से लेते हुए शीघ्र निस्तारण सुनिश्चित कराएं अन्यथा कार्यवाही की जाएगी।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






