बहराइच 06 दिसम्बर। जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी राजन कुमार ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2021-22 अन्तर्गत दशमोत्तर छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति (कक्षा 11-12 एवं अन्य दशमोत्तर कक्षायें) योजना के तृतीय चरण हेतु छात्र/छात्राओं द्वारा आनलाइन आवेदन करने की तिथि 03 दिसम्बर 2021 से 10 जनवरी 2022 तक निर्धारित की गयी है। जबकि शिक्षण संस्थान छात्र/छात्राओं द्वारा जमा की हार्डकापी का मिलान, आनलाइन आवेदन प्राप्त करने तथा सत्यापित एवं अग्रसारित करने कार्यवाही 04 दिसम्बर 2021 से 24 जनवरी 2022 तक की जायेगी।
श्री कुमार ने जनपद के अन्य पिछड़े वर्ग (अल्पसंख्यक पिछड़े वर्ग को छोड़कर) के छात्र/छात्राओं से अपेक्षा की है कि नवीन एवं नवीनीकरण की कार्यवाही निर्धारित तिथि के पूर्व पूर्ण करते हुए अपना आनलाइन आवेदन पत्र विभागीय वेबसाइट स्कारशिप डाट यूपी डाट जीओवी डाट इन पर भरकर अपने शिक्षण संस्थान/विद्यालयों में जमा कर दें।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






