बहराइच 13 दिसम्बर। डिफेंस एक्सपो मैदान, वृंदावन योजना लखनऊ में 15 दिसम्बर 2021 को आयोजित उत्तर प्रदेश ग्राम्य उत्कर्ष समारोह में जनपद के पंचायती राज विभाग के समस्त अधिकारियों/कर्मचारियों, ग्राम प्रधान, पंचायत सहायक/डाटा इन्ट्री आपरेटर्स के प्रतिभाग करने तथा 21 दिसम्बर 2021 को प्रयागराज में प्रस्तावित मा. प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के कार्यक्रम में जिले के स्वयं सहायता समूहों की सामुदायिक शौचालय का संचालन करने वाली समूह की महिलाओं बी.सी. सखी, कन्या सुमंगला योजना के लाभार्थी, महिला पंचायत सहायक, टी.एच. प्लान्ट की माइक्रो इन्टरप्राइज़ेज की महिलाओं के प्रतिभाग करने के सम्बन्ध में की जा रही तैयारियों का जायज़ा लेने के उद्देश्य से जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने विकास भवन सभागार में जिले के अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
जिलाधिकारी डॉ. चन्द्र ने बैठक के दौरान यह भी बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा साफ्टवेयर एवं यूज़र नेम प्राप्त हो गया है। सभी सम्बन्धित अधिकारी जिला सूचना विज्ञान केन्द्र (एन.आई.सी.) बहराइच से प्राप्त कर प्रपत्र पोलिंग पर्सनल की फीडिंग का कार्य 15 दिसम्बर 2021 तक पूर्ण कराया जाना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने सचेत किया कि फीडिंग कार्य में किसी प्रकार की उदासीनता व लापरवाही को अत्यन्त गम्भीरता से लिया जायेगा।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी कविता मीना, अपर जिलाधिकारी मनोज, अपर पुलिस अधीक्षक नगर कुॅवर ज्ञानंजय सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. एस.के. सिंह, पीडी डीआरडीए अनिल कुमार सिंह, डीपीआरओ उमाकान्त पाझडेय, डीसी एनआरएलएम संजय सिंह, जिला प्राबेशन अधिकारी विनय कुमार सिंह सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






