विशेष संवाददाता लखनऊ
लखनऊ l श्री राधा रमन बिहारी मंदिर (इस्कॉन), सुलतानपुर रोड,अंसल एपीआई, में आज मोक्षदा एकादशी के शुभ अवसर पर गीता जयंती महामहोत्सव धूमधाम से इस्कॉन मंदिर अध्यक्ष अपरिमेय श्यामदास जी के सान्निध्य में मनाया गया, जिसमें ब्रह्ममुहूर्त सुबह 4:20 से मंगला आरती से इस उत्सव की शुरुआत हुई तत्पश्चात श्री अपरिमेय श्यामदास ने गीता जयंती पर संध्या प्रवचन में अपने मुखारविंद से बताया कि आज के दिवस का बहुत ही विशेष महत्व क्योंकि आज के दिन ही श्री भगवान ने अर्जुन को श्रीमद् भगवद्गीता पर उपदेश दिया था अतः हम सभी को आज के दिन श्रीमद् भगवद्गीता के 18 अध्यायों के 700 श्लोकों का पाठ ध्यान पूर्वक करना चाहिए व श्रीमद् भगवद्गीता वितरण बहुत ही उत्साह के साथ करना चाहिए
उन्होंने यह भी बताया कि जो भक्त श्री भगवान का प्रचार करता है वह उनका सबसे प्रिय होता है, तत्पश्चात श्रीअपरिमेय श्यामदास का तुला दान किया गया जिसमें लखनऊ शहर के कई भक्तों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया व 11000 श्रीमद् भगवद्गीता वितरित की गई .जिसमें क्रमशः डॉक्टर संजय श्रीवास्तव रेडियंस हॉस्पिटल ने 2000 गीता, डॉक्टर अंकित कपूर neने 1100 गीता, राधा कृष्ण साड़ीज ने 1100 गीता भेंट की. तत्पश्चात अपरिमेय श्यामदास ने 11000 गीता तुला दान के लिए सभी भक्तों का आभार व्यक्त किया व सभी भक्तों ने मोक्षदा एकादशी व्रत का प्रसाद उत्साह के साथ ग्रहण किया.*
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






