बहराइच 23 दिसम्बर। आसन्न विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 को स्वतन्त्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराये जाने तथा आदर्श आचार संहिता का पालन सुनिश्चित कराये जाने हेतु जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने विकास भवन सभागार में आयोजित बैठक के दौरान विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया कि शासकीय परिसम्पत्तियों पर राजनैतिक दलों अथवा व्यक्तियों द्वारा लिखाये गये स्लोगन, नारों इत्यादि का संज्ञान लेते हुए सम्बन्धित को नोटिस जारी करते हुए सफाई कराया जाना सुनिश्चित करें।
मतदान केन्द्रों पर मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्था के दृष्टिगत जिलाधिकारी डॉ. चन्द्र ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिया कि विद्यालय भवनों का सत्यापन कराकर खिड़की दरवाज़ों इत्यादि को दुरूस्त करा दें। साथ ही विद्यायल भवनों में स्थापित मतदान केन्द्रों पर मतदान केन्द्र तथा मतदान केन्द्र में स्थित मतदेय स्थलों इत्यादि का विवरण अंकित करा दिया जाय। जिलाधिकारी ने परियोजना निदेशक डीआरडीए व डी.पी.आर.ओ. को निर्देश दिया कि वेबकास्टिंग के लिए सभी तैयारियॉ समय से सुनिश्चित कर ली जाएं तथा नेटवर्क की उपलब्धता का भी सत्यापन कर आवश्यकतानुसार माकूल बन्दोबस्त सुनिश्चित करा लिये जायें।
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार कोविड संक्रमण की प्रभावी रोकथाम के लिए मतदान कार्मिकों, सुरक्षा कर्मियों तथा मतदेय स्थलों पर मतदाताओं हेतु रक्षात्मक सामग्री यथा थर्मल स्कैनर/इन्फ्रारेड थर्मामीटर, सैनीटाइज़र, हैण्डवाश, फेस मास्क, फेस शील्ड, हैण्ड ग्लव्स, पी.पी.ई. किट, अपशिष्ट सामग्री के एकत्रीकरण हेतु डस्टबिन व रेड पॉलीथीन बैग की व्यवस्था का आंकलन कर आवश्यक प्रबन्ध किये जाने हेतु पीडी डीआरडीए व डीपीआरओ को निर्देश दिये गये।
जिलाधिकारी डॉ. चन्द्र ने स्वच्छ भारत मिशन अन्तर्गत शौचालयों की प्रगति की समीक्षा करते हुए अपेक्षित प्रगति न पाये जाने पर कड़ी नाराज़गी व्यक्त करते हुए निर्देश दिया कि 30 दिसम्बर 2021 तक अपूर्ण शौचालयों को पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। अन्यथा की स्थिति की सम्बन्धित का उत्तरदायित्व निर्धारित करते हुए कठोर कार्रवाई की जायेगी। विकास खण्ड जरवल में धीमी प्रगति का कड़ा संज्ञान लेते हुए डीएम ने मुख्य विकास अधिकारी को निर्देश दिया कि सम्बन्धित ए.डी.ओ. पंचायत व डीपीआरओ को नोटिस जारी करें। डीएम डॉ. चन्द्र ने विधानसभा सामान्य निर्वाचन के लिए नियुक्त किये गये ज़ोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेटों को निर्देश दिया कि ग्राम के भ्रमण के दौरान स्वच्छ शौचालयों के प्रगति का भी जायज़ा लें तथा जियो टैगिंग के साथ अपनी आख्या उपलब्ध करायें।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी कविता मीना, जिला विकास अधिकारी राजेश कुमार मिश्र, परियोजना निदेशक डीआरडीए अनिल कुमार सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. एस.के. सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. चन्द्रपाल, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अजय कुमार, जिला पंचायत राज अधिकारी उमाकान्त पाण्डेय सहित अन्य सम्बन्धित लोग मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






