रुपईडीहा बहराइच। रूपईडीहा कस्बे के असेंबली आफ गॉड चर्च स्कूल व प्रॉमिस लैंड पब्लिक स्कूल में क्रिसमस डे बडे़ ही धूमधाम से मनाया गया। सांता क्लाज ने बच्चों को टॉफियां व उपहार देकर खुशियां बांटी। शनिवार को असेंबली ऑफ गार्ड चर्च स्कूल व प्रॉमिस लैंड स्कूल के बगीचों में लगे पेड़-पौधों को टाफियों, रंगीन बॉल व फूलों से सजाया गया। साथ ही बच्चों ने सान्ता क्लाज के मुखौटे पहनकर एक-दूसरे को गिफ्ट बांटे तथा खूब आनन्द उठाया। विद्यालयों के स्टॉफ द्वारा सान्ता क्लॉज का रूप धारण कर विद्यालय के प्रत्येक बच्चे को गिफ्ट दिया गया और मनोरजंन के साथ त्योहार का लुफ्त उठाया गया। असेंबली ऑफ गार्ड चर्च स्कूल की प्रधानाचार्या जे आर रैम्बल ने कहा कि क्रिसमस का त्योहार ईसाई समुदाय का एक बहुत बड़ा त्योहार है। इसे पूरे विश्व में मानाया जाता है। यह पर्व हम में पवित्रता एवं खुशहाली का संदेश लाता है। साथ ही ईसा मसीह के बताये हुए मार्गों व उच्च आदर्शां पर चलने के लिए प्रेरित करता है। उन्होंने कहा कि अगर भारत में मनाये जाने वाले सभी त्योहार स्कूलों में मनाये जाने लगे तो बच्चों में आपसी भाईचारे का संदेश जाता है। हम सभी को त्योहार एक-दूसरे के साथ मिलकर खुशी-खुशी मनाना चाहिए। बच्चोँ के द्वारा एक गीतों भरी नाटिका प्रस्तुत की गई, झांकी बनाई गई,जिसमे कई बच्चों ने ईसा मसीह के जनम की झांकी बनाने मे सहभागिता प्रदान की । जन्मोत्सव पर इंदर धरती, जे आर रैम्बल अनुग्रह स्टैनली, ए एस स्टैनली, हर्षित मार्क,जैसमिन मसीह, एंड्रियास मसीह,मोरविन मसीह आदि लोगों उपस्थित रहे ।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






