जौनपुर : एक तरफ जहाँ उत्तर प्रदेश की योगी सरकार भू माफियाओं पर शिकंजा कसने की बात कर रही है मगर वहीं उत्तर प्रदेश के ज़िला जौनपुर में एक मामला सामने आया है जहां भू माफ़िया चौकी प्रभारी सिपाह की अनुमति पर अवैध निर्माण कर रहे हैं। वहीं इस प्रकरण में पीड़ित पक्ष ने ज़िला के उच्च अधिकारियों से मिलकर इंसाफ की गुहार लगाई है।
थाना कोतवाली के अंतर्गत मोहल्ला रौज़ा जमाल खां में हबीबुल्लाह खां की अराज़ीयात गाटा संख्या 82/0.222, 99/1/0.061, 99/2/0.234, 98/0.065, 100/0.344 व अन्य गाटा उपरोक्त नम्बरान में प्रार्थी 1/3 अंश का ओ ऑनर है तथा शेष 2/3 भाग के अन्य को ऑनर हैं।
पीड़ित पक्ष ने बताया कि आराज़ियात उपरोक्त का अभी तक किसी सक्षम न्यायालय से या आपसी परिवारिक समझौता द्वारा कोई बंटवारा नहीं हुआ है सारी भूमि मुश्तरका तौर पर पड़ी हुई है परंतु 1/3 अंश के हिस्सेदार हुसैन अहमद,अखलाक अहमद,अनवार अहमद,मोइनुद्दीन पुत्र गण मोहम्मद सफी अपने अंश का मुहायदा भूमाफिया जियाउल हक व शैलेश कुमार सिंह के पक्ष में कर दिया है जबकि विवादित संपत्ति का विभाजन किसी सक्षम न्यायालय द्वारा नहीं हुआ है और ना ही मुहायदा करने का अंश ही चिन्हित है और ना ही कोई स्पेसिफिक पार्ट है।ऐसी सूरत में मुहायदा अवैध एवं विधि विरुद्ध है।
उन्होंने इल्ज़ाम लगाते हुए कहा कि मुहायादेदार जो कि भूमाफिया हैं स्थानीय पुलिस चौकी सिपाह को अपने मेली मददगार मोहम्मद साकिब पुत्र मोइनुद्दीन आदि लोगों की मदद से पूरे प्लाट पर लेबर व मिस्त्री लगाकर बाउंड्री वाल बना कर जबरदस्ती कब्जा कर रहे हैं और तमाम लोग अवैध असलहा से सूसज्जित है और पुलिस पूरी तरह से भू-माफिया एवं गोलबंद व्यक्तियों का सहयोग कर रही है। तथा सभी भू माफिया मना करने पर आमादा फौजदारी हैं जिससे प्रार्थी को जान माल का खतरा है।
पीड़ित पक्ष ने पुलिस के उच्च अधिकारियों से मिलकर पत्र सौंपकर भूमाफिया जियाउल हक पुत्र इजहार उल हक व शैलेश कुमार सिंह उर्फ राजन एवं मोहम्मद साकिब पुत्र मोइनुद्दीन के विरुद्ध उचित कानूनी कार्रवाई करने और तत्काल अवैध निर्माण कार्य रोके जाने और भूमि व जानमाल की सुरक्षा के लिये गुहार लगाई।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






