बहराइच 01 जनवरी। आमजन की समस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए प्रत्येक माह के प्रथम एवं तृतीय शनिवार को आयोजित होने वाले सम्पूर्ण समाधान दिवसों की कड़ी में माह जनवरी के प्रथम शनिवार को तहसील महसी में जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र, पुलिस अधीक्षक सुजाता सिंह, मुख्य विकास अधिकारी कविता मीना व उप जिलाधिकारी रामदास व अन्य अधिकारियों द्वारा आये हुए फरियादियों के समस्याओं की सुनवाई करते हुए समयबद्धता के साथ गुणवत्तापूर्ण निस्तारण का सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने पुलिस अधीक्षक, मुख्य विकास अधिकारी व अन्य के साथ दो आशाओं को स्मार्ट फोन का वितरण भी किया।
सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर खाद एवं रसद, समाज कल्याण, दिव्यांगजन सशक्तिकरण, महिला कल्याण, बाल विकास एवं पुष्टाहार सहित अन्य विभागों द्वारा लगाये स्टाल गये थे। बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग के स्टाल के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी डॉ दिनेश चन्द्र ने ग्राम चांदपारा की मीरा व रेशमा, मासाडिहा की रूकी एवं चांदपारा की कामिना व संजू देवी की गोदभराई तथा आदित्य कुमार व राजवीर का अन्न प्रासन्न कराया। उल्लेखनीय है कि तहसील महसी में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त 48 में 05, नानपारा में 46 में 05, पयागपुर में प्राप्त 63 में 06, सदर में प्राप्त 26 में 04, मिहींपुरवा (मोतीपुर) में प्राप्त 25 में 06 तथा कैसरगंज में प्राप्त 58 में से 10 प्रार्थना-पत्रों का निस्तारण मौके पर किया गया।
सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. एस.के. सिंह, जिला विकास अधिकारी राजेश कुमार मिश्र, पीडीडीआरडीए अनिल कुमार सिंह, उप निदेशक कृषि टी.पी. शाही, तहसीलदार महसी विपुल कुमार सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी जी.डी. यादव, जिला प्रोबेशन अधिकारी विनय कुमार सिंह, डीपीआरओ उमाकान्त पाण्डेय, जिला गन्नाधिकारी शैलेश कुमार मौर्या, जिला पूर्ति अधिकारी अन्नत प्रताप सिंह, जिला उद्यान अधिकारी पारसनाथ सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






