डी०आई०के आने से पूर्व ही कुछ मेडिकल स्टोर वाले ताला बंद करके रफूचक्कर
रुपईडीहा बहराइच। भारत नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र रुपईडीहा कस्बे व आसपास के क्षेत्र में कुछ मेडिकल स्टोरों पर धड़ल्ले से नशीली दवाइयां बेचे जाने का समाचार कई समाचार पत्रों में प्रकाशित होने के बाद जिलाधिकारी बहराइच ने संज्ञान में लेते हुए इस पर प्रतिबंध लगाने के लिए ड्रग इंस्पेक्टर राजू प्रसाद को निर्देश दिया उनके निर्देश पर नशीली दवाओं की बिक्री पर रोक लगाने को लेकर कुछ मेडिकल स्टोरों पर छापा मारकर जांच की गई है। और कुछ मेडिकल स्टोर ड्रग इंस्पेक्टर आने की सूचना पाकर अपने अपने मेडिकल स्टोर ताला बंद करके गायब हो गये।
ड्रग इंस्पेक्टर राजू प्रसाद ने रविवार को कस्बे के लगभग चार से पांच मेडिकल स्टोरों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने श्री बालाजी मेडिकल से-@ तीन दवाओं का बिल नहीं दिखा पाने पर बिक्री पर रोक लगा दी है,चौधरी मेडिकल हॉल निरीक्षण में सही पाया गया,वही संदीप मेडिकल स्टोर पर 2 दवाओं का सैंपल लिया गया है, साथ ही पटेल@ मेडिकल स्टोर से 5 दवाओं का बिल नहीं दिखा पाने के कारण बिक्री पर रोक लगा दी गई है और जब तक बिल नहीं दिखा दिया जाएगा तब तक रोक लगी रहेगी । ड्रग इंस्पेक्टर ने सभी मेडिकल– स्टोर के संचालक की उपस्थिति में दुकान का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कुछ दवाओं का सैंपल लिया है । उन्होंने मेडिकल के अभिलेखों को भी देखा और सीसीटीवी कैमरा की भी जांच की। साथ ही मेडिकल संचालक को सामाजिक दूरी का पालन कर मास्क लगाकर आने वाले ग्राहकों को ही दवा देने के निर्देश दिए और साथ ही यह भी कहा है कि अगर किसी भी दुकान पर नशीली दवाओं पाई गई कठोरतम कार्रवाई की जाएगी।
सूत्रों ने में बताया है कि ड्रग इस्पेक्टर कि आने की सूचना पहले ही नशीली दवाइयां बेचने वाले मेडिकल स्टोरो को विभाग से ही मिल जाती है जिससे अपना अपना मेडिकल स्टोर बंद करके रफूचक्कर हो जाते है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






