रुपईडीहा बहराइच। ब्लॉक नवाबगंज के अन्तर्गत ग्राम पंचायत परमपुर में विकास कार्यो का दौर चल रहा है। गांवों में जो भी कार्य कराये जा रहे हैं उसमें ऊपर से लेकर नीचे तक लोग कमीसन खा पी रहे हैं। गांव में शौचालय व पंचायत भवन अभी जल्द एक ठेकेदार द्वारा बनवाया गया था। दोनो ही निर्माणों में मानक के अनुरूप सामग्री का उपयोग नही किया गया। जिससे बनते ही इनकी छते टपकने लगी। पिछली दिनों हुई बारिश में सीधा पानी नीचे आने लगा, छतों में पड़ी दरारे देखने पर लगा कि मानक के अनुरूप कार्य ही नही किया गया। इस संबंध में जब पत्रकारों ने ग्रामवासी अय्यूब, ओमप्रकाश, रामचन्दर, गोकरन मिश्रा, छम्मू मिश्रा व इन निर्माणों में काम करने वाले बृजेश कुमार वर्मा से पूछा गया तो सभी ने एक स्वर से घटिया सामग्री निर्माण का आरोप सलारपुर निवासी रमजान ठेकेदार व ग्राम विकास अधिकारी भूपेंद्र यादव पर लगाया। ग्रामवासियों ने कहा कि पीली ईंटों का प्रयोग का 1-10 का मसाला लगाया गया। दीवारों पर हाथ लगाते ही बालू झड़ती रहती हैं। निर्माण होते समय कभी किसी अधिकारी ने जांच तक नही की। इस सम्बंध में जब ग्राम विकास अधिकारी भूपेंद्र यादव से ग्रामीणों ने शिकायत की तो उन्होंने कहा कि मैं जल्द ही देखूंगा जो कमी होगी उसे ठीक कराया जाएगा। यही नही जब ग्रामीणों ने खंड विकास अधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह से शिकायत की तो उन्होंने कहा कि ब्लॉक के जेई को भेज कर जांच करवाता हूँ। कमी पाए जाने पर ग्राम विकास अधिकारी के विरुद्ध कठोरतम कार्यवाही की जाएगी।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






