रुपईडीहा बहराइच । भारत नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र रुपईडीहा कस्बे में कुछ मेडिकल स्टोरों पर बड़े पैमाने पर नशीली गोलियों बेची जा रही है। जब की ड्रग इंस्पेक्टर बहराइच को रुपईडीहा के नशे का कारोबार करने वाले मेडिकल स्टोरों पर नशे में प्रयुक्त होने वाली दवाईयां नहीं मिलती। फिर कैसे रुपईडीहा कस्बे से निकट नेपाली जांच चौकी जमुनहा पर बुधवार की सुबह एक युवक को 150 ट्रामाडाल टेबलेट सहित गिरफ्तार किया गया है। उक्त जानकारी देते हुए क्षेत्रीय पुलिस कार्यालय जमुनहा के इंचार्ज मीन बहादुर विष्ट ने बताया कि सुबह लगभग 10 बजे एक युवक पैदल ही रुपईडीहा से आ रहा था। चौकी पर तैनात मादक पदार्थ नियंत्रण ब्यूरो व हमारे सिपाहियों ने रोक कर इसकी तलाशी ली। इसकी जैकेट की जेब से 150 ट्रामाडाल टेबलेट बरामद हुई। इंचार्ज ने यह भी बताया कि युवक ने रुपईडीहा के एक मेडिकल स्टोर से यह गोलियां खरीदी है। युवक की पहचान 23 वर्षीय सुरेश घर्ती निवासी वार्ड नं0 10 नगर पालिका घोराही जिला दांग राष्ट्र नेपाल के रूप में हुई है।
आवश्यक कार्यवाही हेतु पकड़े गए युवक को नेपालगंज स्थित पुलिस मुख्यालय भेज दिया। जहां युवक से पूछताछ की जा रही है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






