बहराइच 11 जनवरी। मुख्य चिकित्साधिकारी डा. एस.के. सिंह ने बताया कि जनपद में कोविड-19 संक्रमण के प्रसार के रोकथाम, नियंत्रण एवं बचाव तथा लक्षित वर्ग का शत प्रतिशत टीकाकरण कराये जाने के उद्देश्य से मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय में राउण्ड द क्लाक एकीकृत कोविड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेण्टर संचालन किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि कमाण्ड सेण्टर के दूरभाष नम्बर 05252-232417 व 232888 तथा मोबाइल नम्बर 8881324365, 9369842855, 8400327602 व 854287135 पर जनपद का कोई भी नागरिक कोविड-19 टीकाकरण, उपचार व कोविड से सम्बन्धित अन्य समस्याओं के सम्बन्ध में विशेषज्ञ चिकित्सकों से परामर्श प्राप्त कर सकते है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






