बहराइच 13 जनवरी। कृषि विज्ञान केंद्र बहराइच प्रथम पर जिलाधिकारी डॉ दिनेश चन्द्र की अध्यक्षता में ड्रोन द्वारा फर्टिलाइजर स्प्रे का सफल परीक्षण इंजीनियर मनोज व बखरुद्दीन द्वारा उपनिदेशक कृषि टी.पी. शाही, जिला उद्यान अधिकारी पारसनाथ, वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष डॉ०बी०पी० शाही, डॉ पी के सिंह डॉ शैलेंद्र सिंह की उपस्थिति में संपन्न हुआ।
अभियंताओं द्वारा बताया गया कि 4 घंटा बैटरी चार्ज होने पर 2 से 3 एकड़ में छिड़काव किया जा सकता है। यह ड्रोन कम ऊंचाई पर उड़ान भरकर छोटे आकार के खेतों में भी कार्य कर सकता है। किसानों के लिए काफी उपयोगी है। जिलाधिकारी द्वारा कृषि विज्ञान केंद्र के प्रक्षेत्र पर मसूर प्रजाति पंत मसूर 8; 9;11; व 406 ;गेहूं प्रजाति एचडी 3226, यूपी 26 व 28, बीबीडब्ल्यू 1105, यूपी 2865, यूपी 2855, एचडी 3086, यूपी 2903, बीबीडब्ल्यू 252, बीबीडब्ल्यू 222, साबरमती बीबीडब्ल्यू 187, एचडी 3271, जौ प्रजाति, डीडब्ल्यू आरबी 137, यूपी 1008, सरसों प्रजाति सीएस 56, प्याज नर्सरी ,एनएचआरडी रेड 4, लहसुन प्रजाति, जी 282 व जी 323 व पाली हाउस मे शिमला मिर्च; अचारी मिर्च; पूसा चेरी टमाटर1 का निरीक्षण भी किया गया। साथ ही साथ जिलाधिकारी महोदय द्वारा कृषक हित में और बेहतर प्रयास करने के लिए प्रेरित किया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






