रुपईडीहा बहराइच। भारत नेपाल सीमावर्ती भारतीय क्षेत्र में तस्करी रोकने के लिए कई तरह की सुरक्षा एजेंसियां तैनात हैं। फिर भी इन अधिकारियों के लाख प्रयासों के बावजूद भारत नेपाल सीमा पर नशीली पदार्थों, नशीली दवाओं वअन्य कई प्रकार की तस्करी रुकने का नाम नहीं ले रही है। तस्करों के लिए हब बन चुका रुपईडीहा कस्बा क्षेत्र तस्करों के लिए वरदान साबित हो रहा है। इस क्षेत्र में हर तरह की तस्करी भारत से नेपाल व नेपाल से भारत को बड़े पैमाने पर की जा रही है। इसी क्रम में बीती रात सशस्त्र सीमा बल व रुपईडीहा पुलिस ने गश्त के दौरान 1 सौ 51 ग्राम स्मैक के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। बरामद स्मैक की अन्तर्राष्ट्रीय कीमत एक करोड़ पचास लाख रुपये आंकी गई है। उक्त जानकारी देते हुए प्रभारी निरीक्षक रूपईडीहा प्रमोद कुमार त्रिपाठी ने बताया कि बीती रात पुलिस व एसएसबी की संयुक्त टीम नेपालगंजरोड रेलवे स्टेशन के पास गश्त कर रहे थे। तभी एक संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दिया जिसे रोक कर जब उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास से 45 ग्राम स्मैक बरामद हुई। संयुक्त टीम द्वारा पूछताछ करने पर उसने अपना नाम एजाज अहमद पुत्र निसार अहमद निवासी लहरपुरवा दा0सहजना थाना रुपईडीहा बताया। बरामद स्मैक के बारे में जब कड़ाई से पूछताछ करने पर व उसकी निशानदेही पर प्रभारी सर्विलांस निरीक्षक निखिल श्रीवास्तव व कांस्टेबल नितिन अवस्थी के अथक व साहसिक प्रयास से संयुक्त टीम द्वारा मुख्य स्मैक सप्लाईकर्ता नफीस अहमद पुत्र मो0 रईस निवासी मंसूरगंज इकरा मोबाइल शाप के पास थाना दरगाह शरीफ छावनी चौराहा से दरगाह शरीफ जाने वाली रोड पर बीती रात 106 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया।इस संबंध में रुपईडीहा पुलिस ने दोनों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर दोनों को जेल भेज दिया। गिरफ्तार करने वाली टीम में वरि0उ0नि0 रुदल बहादुर सिंह,हे0का0 रवि सिंह,का0 सौरभ सिंह, तथा एसएसबी के ए एसआई सिकन्दर सिंह,ए एस आई डोकारी,का0 दुर्गेश सिंह,व्रिजेश कुमार, राकेश कुमार, व सर्विसलांस के निरीक्षक निखिल श्रीवास्त व कांस्टेबल नितिन अवस्थी आदि लोग शामिल रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






