बहराइच 19 जनवरी। विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 के मतदान में 80 वर्ष से अधिक आयु के बुज़ुर्गों व दिव्यांगजनों की शत-प्रतिशत सहभागिता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट डॉ. दिनेश चन्द्र के निर्देश पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र-286 बहराइच अन्तर्गत बूथ संख्या 190 व 191 तथा समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित राजकीय आश्रम पद्धति आवासीय बालिका विद्यालय रिसिया में मतदाता जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर के दौरान जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी ए.के. गौतम, जिला समाज कल्याण अधिकारी नलिन राज श्रीवास्तव, पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी राजन कुमार ने मौजूद बुज़ुर्गों व दिव्यांगजनों को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी गाइडलाइन की जानकारी प्रदान करते हुए 12क प्रपत्र को भरने तथा पोस्टल बैलेट के उपयोग के सन्दर्भ में उपयोगी जानकारी प्रदान की गयी। लोगों से अपील की गयी कि आसन्न 27 फरवरी 2022 को शत-प्रतिशत मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करें। इस अवसर पर लोगों को कोविड-19 का टीकाकरण तथा बूस्टर डोज़ लगवाये जाने के सम्बन्ध में भी जागरूक किया गया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






