बहराइच 19 जनवरी। विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 को स्वतन्त्र, निष्पक्ष एवं पारदर्शी ढंग से सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से भारत निर्वाचन आयोग की ओर से आने वाले प्रेक्षकगणों के लिए नियुक्त किये गये प्रभारी/सहायक प्रभारी अधिकारियों तथा लाइज़निग आफिसर्स को कलेक्ट्रेट सभागार में प्रशिक्षण प्रदान किया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने प्रेक्षक व्यवस्था में लगे अधिकारियों को उनके कार्यों एवं दायित्वों के बारे में प्रशिक्षण प्रदान किया।
जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. चन्द्र ने लाइज़निग आफिसर्स को निर्देश दिया कि अपने-अपने विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की भौगोलिक स्थिति की जानकारी प्राप्त कर लें ताकि प्रेक्षकगणों को विधान सभा क्षेत्र के भ्रमण के दौरान आपको किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े। डीएम डॉ. चन्द्र ने सम्बन्धित अधिकारियों से यह भी कहा कि अपने उत्तरदायित्वों के सम्बन्ध में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देशों का भी भली प्रकार से अध्ययन कर लें।
प्रशिक्षण सत्र के दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी मनोज, पीडी डीआरडीए अनिल कुमार सिंह, जिला आबकारी अधिकारी प्रगल्भ लवानिया, जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी सजीव कुमार सिंह, लाइज़निंग आफिसर्स व अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहें।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






