बहराइच 20 जनवरी। विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 को दृष्टिगत रखते हुए जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र द्वारा निर्वाचन सम्बन्धी विभिन्न व्यवस्थाओं के लिए प्रभारी व सहायक प्रभारी अधिकारियों की नियुक्ति कर दी गयी है। कम्यूनिकेशन प्लान एवं निर्वाचन प्लान के लिए सी.आर.ओ. व जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी डॉ. अर्चना सिंह को प्रभारी तथा अपर सांख्यकीय अधि. सुनील सिंह, वरि. मत्स्य निरीक्षक गणेश प्रसाद, समन्वयक भवन निर्माण बेसिक शिक्षा राकेश सिह को सहा.प्र.अधि., स्वीप गतिविधियों के लिए सी.डी.ओ. व डी.आई.ओ.एस. को प्रभारी तथा बी.एस.ए, डी.पी.ओ., राहत जनता इण्टर कालेज के प्रधानाचार्य डॉ. दीनबन्धु शुक्ला व ए.आर.पी. जि.परि.कार्या. समग्र शिक्षा शिक्षा मनोज कुमार को सहा.प्र.अधि. की ज़िम्मेदारी सौंपी गयी है।
इसी प्रकार क्रिटीकल/वल्नरेबुल पोलिंग सटेशन हेतु उप जिला निर्वाचन अधिकारी, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व नगर मजिस्ट्रेट को प्रभारी तथा सम्बन्धित विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के ई.आर.ओ. एवं इ.ई.आर.ओ. को सहा.प्र.अधि., दिव्यांग कल्याण प्रकोष्ठ के लिए ज़िला दिव्यांगजन स्शक्तीकरण अधिकारी ए.के. गौतम को प्रभारी तथा सम्बन्धित विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को सहा.प्र.अधि. नामित किया गया है। शिकायत सेल व कन्ट्रोल रूम/निर्वाचन व्यय नियंत्रण कक्ष की व्यवस्था के लिए सी.आर.ओ. व डी.पी.आर.ओ. उमाकान्त पाण्डेय को प्रभारी तथा डी.पी.एम. सुनील कुमार चौरसिया, अपर डी.पी.आर.ओ. रामशंकर वर्मा, अपर सांख्यकीय अधि. कामता प्रसाद तथा समस्त तहसीलों में स्थापित कन्ट्रोल रूम के प्रभारी खण्ड शिक्षा अधिकारियों को सहा.प्र.अधि. नियुक्त किया गया है।
डिस्ट्रिक्ट कान्टेक्ट सेंटर (काल सेन्टर) सी-विजिल के लिए सी.आर.ओ. व सहा.नि. मत्स्य डा. जितेन्द्र कुमार को प्रभारी तथा समस्त ई.आर.ओ./सहा. रिटर्निंग आफिसर, समाज कल्याण विभाग के सुपरवाइज़र जगदीश व गुरसरन को सहा.प्र.अधि., साफ-सफाई व्यवस्था के डी.पी.आर.ओ. व अधि.अधि. न.पा.परिषद बहराइच को प्रभारी व सम्बन्धित क्षेत्र के सहायक विकास अधिकारी पंचायत व जनपद की अन्य न.पा. परिषदों व नगर पंचायतों के अधिशासी अधिकारियों को सहा.प्र.अधि., कोविड प्रबन्धन के लिए सी.आर.ओ. व सीएमओ को प्रभारी तथा अपर मुख्य चिकित्साधिकारी जयन्त कुमार, डी.पी.आर.ओ. तथा जनपद की न.पा. परिषदों व नगर पंचायतों के अधिशासी अधिकारियों को सहा.प्र.अधि., को सहा.प्र.अधि. तथा सोशल मीडिया के लिए डीआईओ एनआईसी व अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अशोक कुमार प्रथम को प्र.अधि. तथा अपर जिला सूचना अधिकारी गुलाम वारिस सिद्दीकी व ई-डिस्ट्रिक मैनेजर सुमित तिवारी को सहा.प्र.अधिकारी की जिम्मेदारी सौंपी गयी है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






