बहराइच 28 जनवरी। विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए स्व. ठाकुर हुकुम सिंह किसान स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम के दूसारे दिन 71 मतदान कार्मिक अनुपस्थित पाये गये। अनुपस्थित पाये गये कार्मिकों नोटिस जारी किया जा रहा है। अनुपस्थित कार्मिकों की ओर संतोषजनक उत्तर न मिलने पर सम्बन्धित के विरूद्ध लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम-1951 की सुसंगत धाराओं में कठोर कार्यवाही के साथ-साथ प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराये जाने की कार्यवाही की जायेगी। उल्लेखनीय है कि प्रशिक्षण के प्रथम दिन 60 मतदान कार्मिक अनुपस्थित पाये गये थे। जिन्हें भी कारण बताओ नोटिस जारी की गयी है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






