रुपईडीहा बहराइच। इस समय यूरिया खाद की तस्करी बड़े पैमाने पर की जा रही है। यहां पर यूरिया खाद कीमत बहुत कम है जब नेपाल में इसकी कीमत दोगुनी बतायी जा रही है। जिसके कारण खाद की तस्करी काफी बढ़ गयी है। इसी क्रम में रुपईडीहा पुलिस व एसएसबी की संयुक्त टीम ने रुपईडीहा क्षेत्र से तस्करी कर साइकिल व बाइक से 6 बोरी यूरिया खाद नेपालगंज ले जाते समय 2 नेपाली तस्करों को गिरफ्तार किया है। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक रुपईडीहा प्रमोद कुमार त्रिपाठी ने बताया कि थाने के एसआई प्रेम चंद यादव व का. कृष्ण चंद सिंह के साथ एसएसबी की शिवपुरा बीओपी के निरीक्षक विपेंद्र कुमार पिलर संख्या 654/06 पर गस्त कर रहे थे। तभी एक नेपाली व्यक्ति भारतीय क्षेत्र से साइकिल पर 3 बोरी यूरिया खाद लाद कर नेपाल की ओर जा रहा था। जिसे घेर कर पकड़ लिया गया। इसी प्रकार बाइक पर 3 बोरी यूरिया खाद लाद कर नेपाल जाते समय बाइक सहित इस नेपाली युवक को भी पकड़ लिया गया। पकड़े गए युवकों की पहचान मुशी पुत्र जिमिदार उर्फ राजकुमार निवासी बढैया व हनुमान पुत्र केशव निवासी साईंगांव दोनो जिला बांके राष्ट्र नेपाल के रूप में हुई है। श्री त्रिपाठी ने यह भी बताया कि 6 बोरी यूरिया, 1 बाइक व एक साइकिल सीज कर दी गयी है। दोनो के विरुद्ध ई सी एक्ट व उर्वरक नियंत्रण आदेश के तहत प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






