बहराइच से बेखौफ खबर के लिए स्वतंत्र पत्रकार विनय रस्तोगी की रिपोर्ट
बहराइच 04 फरवरी। विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 अन्तर्गत नामांकन के चौथे दिन विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 282-बलहा (अ.जा.) से शिवसेना से श्रीमती रिंकू साहनी, 283-नानपारा से समाजवादी पाटी से श्रीमती माधुरी वर्मा तथा 288-कैसरगंज से भारतीय जनता पार्टी से गौरव वर्मा द्वारा नामांकन पत्र दाखिल किया गया है। जबकि विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 284-मटेरा, 285-महसी, 286-बहराइच व 287-पयागपुर के लिए किसी भी प्रत्याशी द्वारा नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया गया है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






