बहराइच (बलहा) ब्लॉक बलहा के अंतर्गत ग्राम पंचायत आमापोखर के मजरा गुलालगांव के प्रथामिक विद्यालय मे एक अनोखा मामला देखने को मिला है, सर्वोच्च न्यायालय के द्वारा रोक लगाए जाने के बावजूद भी प्रथामिक विद्यालय में शादी समारोह संपन्न कराए जा रहे हैं शादी समारोह दिनांक 05/02/2022 को हमारे प्रतिनिधि मीडिया द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम पंचायत आमा पोखर के मजरा गुलाल गांव के प्राथमिक विद्यालय में शादी पंडाल की जानकारी मिली जब इस बिषय में हेड मास्टर साहब से जानकारी ली गयी तो हेड मास्टर साहब ने बताया की शादी समारोह संपन्न करने के लिए प्राथमिक विद्यालय की चाबी मांगी गई जिस पर प्राथमिक विद्यालय के हेड मास्टर द्वारा अभिभावक से उच्च अधिकारियों से आदेश लेने की बात कही किंतु शादी अभिभावक द्वारा बिना किसी प्रकार आदेश व बिना चाबी के प्राथमिक विद्यालय के गेट के ताला तोड़कर शादी का पंडाल लगाने लगा प्राथमिक विद्यालय के हेड मास्टर द्वारा रोकने के प्रयास किए गए किंतु कुछ नेतागणों द्वारा हेड मास्टर साहब की बातों को नजरअंदाज कर दिया गया जिसकी रिपोर्ट हेड मास्टर साहब द्वारा संकुल प्रभारी व बीएसए बहराइच तथा डीएम बहराइच दी गई इसके बावजूद भी शादी का कार्यक्रम बड़े धूमधाम से प्राथमिक विद्यालय में सजता हुआ दिखाई दे रहा उच्च न्यायालय के आदेश को ताख में रखकर यह शादी समारोह संपन्न कराया जा रहा है इस विषय में हेड मास्टर साहब द्वारा यह भी बताया गया कि मैने संकुल प्रभारी को भी रिपोर्ट दी है और संकुल प्रभारी द्वारा भी जो भी प्रक्रिया होती है वह सब बीएसए साहब को लिखित में दे दी गई है जो भी कार्यवाही होगी बीएसए साहब के ऊपर निर्धारित है जबकि किसी भी सरकारी स्कूल में शैक्षणिक कार्यक्रम के अलावा शादी समारोह या फिर अन्य आयोजन करना प्रतिबंधित है
संकुल प्रभारी ने जानकारी से किया इंकार
इस सम्बंध में जब जानकारी के लिए संकुल प्रभारी आदर्श श्रीवास्तव से संपर्क किया तो उन्होंने कहा कि मुझे इस सम्बंध में कोई जानकारी नहीं है और अगर ऐसा कुछ है तो इसकी जिम्मेदारी प्रधानाध्यापक की बनती है ।
बेसिक शिक्षा अधिकारी का नही उठा फोन
इस सम्बंध में जब बहराइच के बेसिक शिक्षा अधिकारी से संपर्क करने का प्रयास किया गया तो उनका मोबाइल बजता रहा मगर रिसीव नही किया गया ।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






