बहराइच, श्रावस्ती व नेपाल के दमकलो ने पूरी रात बुझाते रहे आग
रुपईडीहा बहराइच। रुपईडीहा कस्बे के रामलीला चौराहे पर स्थित गुप्ता आयरन स्टोर में मंगलवार की रात लगभग 9:00 बजे अज्ञात कारणों से भीषण आग लग गयी।
देखते ही देखते इस अग्निकांड ने विकराल रूप धारण कर लिया। दुकान में रखा वास फेसिंग, हैण्ड पम्प के सामान, बोरिंग, प्लास्टिक पाइप, मोबिल,ग्रीस व लोहे आदि के सामान तथा गृहस्थी के सारा सामान जलकर खाक हो गया इस अग्निकांड की सूचना मिलने पर थाना प्रभारी प्रमोद कुमार त्रिपाठी ने बहराइच, नानपारा, श्रावस्ती तथा पड़ोसी नेपाली जिला बांके के नेपालगंज में स्थित दमकलों को सूचना दी। बड़ी मुश्किलों के बाद दमकल विभाग के कर्मचारियों ने पूरी रात मेहनत के बाद आग पर काबू पाया ।
आग बुझाने के लिए रुपईडीहा पुलिस एसएसबी व स्थानीय नागरिकों ने भी कड़ी मशक्कत की। इस भीषण अग्निकांड लगने की सूचना पर नानपारा से आयी दमकल के कर्मचारियों ने आग की भयावहता देखकर बहराइच व श्रावस्ती जिले के मुख्यालय भिंगा से दमकल विभाग को सूचना दी। यहां से आये दमकल कर्मियों ने आग बुझाने का भरसक प्रयास किया।
इस आग को बुझाने में रात लगभग 9:00 बजे से आग सुबह लगभग 6:00 बजे तक आग पर काबू पाया जा सका । गुप्ता आयरन स्टोर के प्रोपराइटर नकछेद गुप्ता व उनके पुत्र पवन गुप्ता ने बताया कि इस अग्निकांड में दुकान में रखा सभी सामान तथा गृहस्थी व गल्ले में रखी नकदी भी जलकर खाक हो गई। इस अग्निकांड में 65 लाख रूपए से अधिक का नुकसान की आशंका जताई जा रही है। उन्होंने बताया कि रात लगभग 10 बजे आग ने दूसरी मंज़िल में भी आग ने कवर कर लिया था। जिससे डरकर आसपास के दुकानदारों ने अपना-अपना सामान निकालना शुरू कर दिया था। लोगों ने बताया कि अगर समय से दमकल न पहुंचते तो और भी घर व दुकानो को नुकसान हो सकता था।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






