बहराइच 17 फरवरी। जिला अधिकारी डॉ दिनेश चन्द्र ने कलेक्ट्रेट सभागार में राष्ट्रीय ग्रामीण अजीविका मिशन के जिला व ब्लाक मिशन प्रबन्धकों को विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 अन्तर्गत जनपद में मतदान दिवस 27 फरवरी को शत प्रतिशत मतदाताओं की सहभागिता सुनिश्चित कराये जाने के लिए प्रेरित करते हुए निर्देश दिया कि आप लोग एक-एक मतदाता के घर-घर जाकर आगामी 27 फरवरी को मतदान के लिए चेतना जागृत करें ताकि जिले में 90 प्रतिशत से अधिक मतदाताओं की सहभागिता सुनिश्चित करायी जा सके। उन्होंने ने यह भी निर्देश दिया कि मतदान केन्द्रों को आकर्षण बनाने के लिए मतदान केन्द्रों पर रंगोली भी बनायें और फूल पत्तियों से प्राकृतिक रूप से मतदान केन्द्र को सजा कर आकर्षण बनाये।
बैठक में मौजूद जिला व ब्लाक मिशन प्रबन्धकों को शपथ दिलायी गया कि ‘‘हम आजीविका मिशन के सभी अधिकारी कर्मचारी शपथ लेते हैं कि स्वयं सहायता समूह से जुड़ी सभी महिलाएं व दीदी समूह आगामी 27 फरवरी 2022 को जनपद बहराइच की समस्त विधानसभा क्षेत्र के लिए होने वाले मतदान के दिन खण्ड विकास अधिकारी के माध्यम से समस्त मतदाताओं को नैतिक मतदान के लिए प्रेरित करेंगे, और इस बार जनपद के मतदान प्रतिशत को 90 पार लाने के लिए संकल्पबद्ध होकर आदर्श आचार संहिता के दायरे में मतदान के प्रचार प्रसार के लिए संकल्प लें कि आने वाली 27 तारीख को हर बूथ पर महिला सखी बहने और दीदी मिलकर बूथ को मॉडल बूथ बनाने के लिए प्राकृतिक वनस्पति व पौधों से सुसज्जित व सौन्द्रर्यीकृत करेंगी ताकि मतदान केन्द्र लोगों के आकर्षण का केन्द्र रहे और वहॉ पर उत्सव जैसे माहौल का एहसास कराये। इस अवसर पर डीसी एनआरएलएम संजय सिंह भी मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






