एआईएमआईएम के चीफ असदुद्दीन ओवैसी नानपारा सआदत इंटर कॉलेज में चुनावी सभा को किया सम्बोधित।
नानपारा बहराइच। आंल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के चीफ असदुद्दीन ओवैसी आज अपने निर्धारित समय से लगभग डेढ़ घंटे बाद उनका हेलीकॉप्टर नानपारा के सआदत इंटर कॉलेज में पहुंचा। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में मुसलमानों को अपना लीडर चुनना होगा। क्यों कि हर जाति बिरादरी ने अपना नेता चुनकर कुछ न कुछ हासिल किया है। मुस्लिमो की इतनी बड़ी संख्या होने के बाद भी कुछ हासिल नहीं किया है। उन्होंने एआईएमआईएम के नानपारा विधानसभा से प्रत्याशी मौलाना लईक अहमद तथा बलहा विधानसभा के जनाधिकार पार्टी के प्रत्याशी जीतेन्द्र कुमार गौड़ के समर्थन में जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि सच्चाई पर खरी खरी बोलना मेरा मकसद रहा है।जब मैं सच्चाई पर बोलता हूं तो लोगों के पेट में दर्द होने लगता है। आज भी इन लोगों मेरे व आपके वोट की कोई अहमियत नहीं समझते हैं। समाजवादी पार्टी को लगता है कि मुस्लिम भाई तो इनके है। उन्होंने कहा कि ये हमे छोड़कर कहां जायेगा। सेकुलरिज्म जिंदा नहीं है, सियासी सेकुलरिज्म जिंदा नहीं है। ये सेकुलरिज्म का जनाजा अब हम नहीं उठायेंगे। उन्होंने कहा कि एक तरफ सपा, बसपा, कांग्रेस और दूसरी तरफ भाजपा है. सपा क्या कर रही है, केवल चुप है और हमारे आपके वोट बैंक पर राजनीति करती है। उन्होंने कहा कि सबकी नजर में मुसलमान कहा जा रहा है। उन्होंने कहा कि आपको इलेक्शन के बाद कोई नहीं पूछेगा। अखिलेश सरकार में मंत्री रहे आजम खां युवाओं को नौकरी दी आज जेल में है और अखिलेश बाहर घूम रहे है। इस पर उन्होंने कुछ नही कहा न कुछ बोले। जनसभा के दौरान ओवैसी ने अल्पसंख्याक और मुस्लिम मतदाताओं से साथ आने की अपील की। उन्होंने सपा, बसपा और बीजेपी पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि सपा, बसपा सहित योगी सरकार और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुस्लिम लोगों के हित की जो बात करते हैं। वह सब झूठ और बकवास है। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री कहते हैं कि जनता ने उनका नमक खाया है उन्हें वोट देगा आप लोग बताइए नमक उनका है या देश का है। आप लोगों ने देश का नमक खाया है उनका नहीं, श्री ओवैसी ने कहा कि यदि प्रदेश में दोबारा डबल इंजन की सरकार आई तो आप तो गोबर से पैसे कमाने पड़ेंगे। इस डबल इंजन की सरकार ने युवाओं को नौकरी नहीं दी है। उन्होंने कहा कि अगर मौलाना लईक अहमद को नानपारा विधानसभा से जीतवा करके भेजोगे तो मैं नानपारा वासियों के लिए बच्चों के लिए खेल का स्टेडियम, अस्पताल, गरीबों के लिए स्कूल का निर्माण जरूर कराऊंगा। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि सबसे पहले प्राथमिकता नानपारा को जिला बनाने की होगी। पहली इससे पहले जनसभा को मौलाना लईक अहमद, मुफ्ती आरिफ रजा साहब, प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली,शानू मिर्जा, विधानसभा सचिव आफाक अहमद,कारी मसीहुद्दीन, हाफिज सगीर, हाफिज सलमान खान आदि ने भी संबोधित किया। इस चुनावी जनसभा का सफल संचालन जिला अध्यक्ष मुजम्मिल अंसारी ने किया। इस अवसर पर पूर्व चेयरमैन मजीद हुसैन, हाजी इलियास, मेराज खान, सादिक अंसारी, हाफिज मुर्तजा, वसीम अहमद,रासिद अहमद, आदि सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।
विनय रस्तोगी शाकिर कादरी रईस अहमद के साथ देखो बेखौफ खबर
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






