चंचल कुमार राव की रिपोर्ट
जौनपुर। मडियाहूं कोतवाली की सरैया मुंशी पूरा गांव में सुबह तीन फुट जमीन के लिए पट्टीदारों ने मां एवं बेटी को मारपीट कर घायल कर दिया। घायल मां बेटी कोतवाली पहुंचकर मुकदमा दर्ज कर मेडिकल मुआयना कराने की मांग कोतवाली प्रभारी से किया है।
सरैया मुंशी पुरा गांव निवासी रामजियावन की पत्नी नगीना देवी ने मड़ियाहूं पुलिस को तहरीर देकर बताई की मेरे पति रोजी रोटी के सिलसिले में शहर मुंबई गए हुए हैं। मेरे घर पर कोई नहीं है हमारे पति घर का निर्माण करते समय 3 फुट जमीन रास्ते के लिए छोड़ा है छोड़कर तब घर का निर्माण किया है लेकिन हमारे पड़ोसी पट्टीदार राजेश उपरोक्त खाली जमीन को अपना जमीन बताते हुए निर्माण करना शुरू कर दिया जब हम हमने निर्माण करने से मना किया तो राजेश और उनके परिजन भद्दी भद्दी गालियां देना शुरू कर दिए मना करने पर लात घूसों एवं डंडों से मेरी पिटाई करने लगे जिसके बाद मेरी बेटी स्वाति मुझे बचाने के लिए आई तो उसकी भी पिटाई कर दिया पिटाई से हम मां बेटी को काफी चोटें आई है। नगीना देवी ने पुलिस से मेडिकल कराकर कार्रवाई करने की मांग किया। कोतवाली प्रभारी अशेष नाथ सिंह मामले की जांच कराकर मेडिकल मुआयना कराने का आश्वासन पीड़ित मां बेटी को दिया है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






