बहराइच 04 मार्च। जिला समाज कल्याण अधिकारी ने बताया कि जनपद बहराइच में राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन पाने वाले समस्त लाभार्थियों को सूचित किया जाता है कि समस्त लाभार्थी अनवरत पेंशन की धनराशि प्राप्त करने हेतु अपनी बैंक शाखा में व्यक्तिगत सम्पर्क स्थापित कर अपना आधार लिंक करायें एवं आधार लिंक के पश्चात् अपने खाते एवं आधार की एक छाया प्रति अद्योहस्ताक्षरी के कार्यालय में आवश्यक रूप से जमा कराना सुनिश्चित करें। भविष्य में खाते से आधार लिंक न होने की स्थिति में पेंशन की धनराशि निदेशालय, समाज कल्याण उ.प्र. लखनऊ से प्रेषित नहीं की जा सकेगी।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






