रुपईडीहा बहराइच। स्थानीय पुलिस ने जिला श्रावस्ती से घोषित वारण्टी हिस्ट्रीशीटर को अंटहवा जंगल से गिरफ्तार कर लिया। यह शातिर अपराधी पुलिस को चकमा देकर काफी दिनों से फरार चल रहा था। इस संबंध में जानकारी देते हुए प्रभारी निरीक्षक रूपईडीहा प्रमोद कुमार त्रिपाठी ने बताया कि न्यायालय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्रावस्ती द्वारा जारी वारण्ट संबंधित मु0न0 300051/2005 राज्य बनाम छबीले धारा 394/302/412 भादवि से संबंधित फरार शातिर वारण्टी छबीले पुत्र कल्लू निवासी कटघर थाना रुपईडीहा को मुखबिर की सूचना पर कल देर शाम को पुलिस टीम ने अण्टहवा जंगल से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इस अपराधी को गिरफ्तार करने वाली टीम में उप निरीक्षक राजनारायण त्रिपाठी,हेड कांस्टेबल हरिशंकर प्रसाद,कां0 जितेन्द्र कुमार,कां0 दिलीप,कां0 अपूर्व यादव आदि लोग शामिल रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






