शिव शक्ति संक्रांति मंदिर के प्रांगण में, होली मिलन समारोह में, भजन संध्या का आयोजन किया गया। भगवान की पूजा अर्चना के साथ, समारोह की शुरुआत हुई । इस अवसर पर मथुरा से आए कलाकार, सूरज शर्मा की पूरी टीम ने कई रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। सभी भक्तजन होली के भजन व गीतों पर झूमते नजर आ रहे थे।
होली के गीतों पर महिलाओं ने नृत्य भी प्रस्तुत किया था। मंदिर के प्रधान व एडवोकेट सुनील कुमार तिवारी, विजय शास्त्री, लक्ष्मीकांत, कोषाध्यक्ष मन्नू राणा, इंद्र तिवारी, शिवकांत आदि ने फूलों की होली के साथ-साथ चंदन और गुलाल लगाकर, एक दूसरे को होली की शुभकामनाएं और बधाई दी।
इस पुनीत अवसर पर मंदिर के प्रधान व एडवोकेट सुनील कुमार तिवारी जीने पूरी टीम के साथ मंदिर के प्रांगण में, मुझे शाल ओढ़ाकर, फूल मालाओं के साथ, गीता भेंट कर सम्मानित किया । मेरे पिताश्री स्वर्गीय राम अवतार पांडे जी ने इस मंदिर की नींव रखने में, अपना प्रमुख योगदान दिया था। उस समय उनको, इस कार्य में, कई बाधाओं का सामना भी करना पड़ा था।
मंदिर के प्रधान व एडवोकेट श्री श्री सुनील कुमार तिवारी जी ने मंदिर में उपस्थित सभी भक्तों का आभार प्रकट किया। यहां पर भारी संख्या में भक्तजन उपस्थित थे। इस दौरान श्री अवधेश शुक्ला, श्याम सुंदर शास्त्री, मन्नू राणा, लक्ष्मीकांत जी, विजय शंकर सहित कई भक्तजन मौजूद थे।
अंत में सभी लोगों को प्रसाद वितरण किया गया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






