अज़ान खीरी थाना हैदराबाद क्षेत्र की अजान चौकी पुलिस ने होली के पर्व को लेकर मीडिया के माध्यम से बताया कि आप रंगों के त्योहार होली शांति एवं सौंदर्य पूर्ण तरीके से मनाने पर बल देंगे तथा यह कहां गया कि रंग या अबीर जबरदस्ती खेलने की चीज नहीं है यदि कोई रंग अबीर लगवाना नहीं चाहे तो उसे रंग अबीर नहीं लगाना है होली में नशा का सेवन नहीं करना है तथा स्नेह प्रेम से एक दूसरे को रंग अबीर गुलाल लगाना है होली को लेकर विशेष पुलिस वल इलाके में तैनात किये गये है उन्होंने कहा कि किसी भी तरह के अफवाहो से बचने की जरूरत है प्रशासन तो अपनी नज़र असामाजिक तत्वों पर तथा सब जगह सव पर रखेगी ही परन्तु होली पर शान्ति व्यवस्था वनाये रखने के लिए आम जनता का भी सहयोग विल्कुल अनिवार्य है संदिग्ध सूचना यदि किसी प्रकार का हो तो उसे पुलिस से अवगत कराने का कष्ट करें कानून अपने हाथ में न लें इस होली त्योहार के दौरान किसी प्रकार की गड़बड़ी फैलाने वाले खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी वहीं उन्होंने कहा कि अवैध शराब विक्री भडारण निर्माण पर पूर्णतया रोक है यदि आपके आसपास ऐसी कोई भी गतिविधि दिखती है तो तुरंत पुलिस को सूचना दे वही चौकी प्रभारी राजेश चौधरी ने यह भी कहा कि दो बर्ष बाद ऐसा हुआ है जब कोरोना से पीछा छूटा है आप सभी सौंदर्य पूर्ण माहौल में होली मनाएं यदि शरारती तत्वों द्वारा कही शान्ति भंग करने का प्रयास किया जाता है तो इसकी सूचना दे ताकि समय रहते ऐसे लोगों पर कार्रवाई की जा सके
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






