बहराइच 15 मार्च। रिटर्निंग आफिसर, बहराइच स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र की ओर से 13-बहराइच स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र में विधान परिषद के सदस्य पद के निर्वाचन की अधिसूचना प्रकाशित कर दी गयी है। रिटर्निंग आफिसर डॉ. दिनेश चन्द्र द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार नाम निर्देशन-पत्र रिटर्निंग आफिसर को या उप जिला निर्वाचन अधिकारी बहराइच/सहायक रिटर्निंग आफिसर को अभ्यर्थी या (उसके किसी प्रस्थापक द्वारा) दिनांक 19 मार्च 2022 से अपश्चात (लोक अवकाश दिन से भिन्न) किसी दिन पूर्वान्ह 11ः00 बजे और अपरान्ह 03ः00 बजे के बीच जनसुनवाई कक्ष, कार्यालय जिलाधिकारी बहराइच में परिदत्त किये जा सकेंगे। नाम निर्देशन-पत्र के प्ररूप पूर्वोक्त स्थान और समय पर अभिप्राप्त किए जा सकेंगे।
रिटर्निंग आफिसर द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार नाम निर्देशन-पत्र संवीक्षा के लिए जनसुनवाई कक्ष, कार्यालय जिलाधिकारी बहराइच में 21 मार्च 2022 को पूर्वान्ह 11ः00 बजे लिये जायेंगे। अभ्यर्थिता वापस लेने की सूचना या तो अभ्यर्थी द्वारा या उसके किसी प्रस्थापक द्वारा या उसके निर्वाचन अभिकर्ता द्वारा जो अभ्यर्थी द्वारा उसे परिदत्त करने के लिए लिखित में प्राधिकृत किया गया हो उपरोक्त विनिर्दिष्ट आफिसर्स में से किसी को उसके कार्यालय में 23 मार्च 2022 को अपरान्ह 03ः00 बजे के पूर्व परिदत्त की जा सकेगी। निर्वाचन लड़े जाने की दशा में 09 अप्रैल 2022 को पूर्वान्ह 08ः00 बजे और अपरान्ह 04ः00 बजे के बीच मतदान होगा।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






