Breaking News

आवश्यकता है “बेखौफ खबर” हिन्दी वेब न्यूज़ चैनल को रिपोटर्स और विज्ञापन प्रतिनिधियों की इच्छुक व्यक्ति जुड़ने के लिए सम्पर्क करे –Email : [email protected] , [email protected] whatsapp : 9451304748 * निःशुल्क ज्वाइनिंग शुरू * १- आपको मिलेगा खबरों को तुरंत लाइव करने के लिए user id /password * २- आपकी बेस्ट रिपोर्ट पर मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ३- आपकी रिपोर्ट पर दर्शक हिट्स के अनुसार भी मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ४- आपकी रिपोर्ट पर होगा आपका फोटो और नाम *५- विज्ञापन पर मिलेगा 50 प्रतिशत प्रोत्साहन धनराशि *जल्द ही आपकी टेलीविजन स्क्रीन पर होंगी हमारी टीम की “स्पेशल रिपोर्ट”

Saturday, April 19, 2025 7:05:03 PM

वीडियो देखें

चोरी की 5 बाइक सहित एक अभियुक्त गिरफ्तार थाना क्षेत्र में वाहन चोर सक्रिय, बाइक चोरी करके नेपाल में बेच रहे हैं वाहन चोर

चोरी की 5 बाइक सहित एक अभियुक्त गिरफ्तार थाना क्षेत्र में वाहन चोर सक्रिय, बाइक चोरी करके नेपाल में बेच रहे हैं वाहन चोर
/ से बेखौफ खबर के लिए स्वतंत्र पत्रकार वसीम अहमद की रिपोर्ट

रुपईडीहा बहराइच। स्थानीय पुलिस ने चेकिंग के दौरान चोरी की 5 बाइक सहित गिरोह के एक चोर को गिरफ्तार किया है। उक्त जानकारी देते हुए प्रभारी निरीक्षक रुपईडीहा प्रमोद कुमार त्रिपाठी ने बताया कि मेरे द्वारा एक पुलिस गठित की गयी पुलिस टीम द्वारा आज सुबह लगभग 4,30 दुविधापुर मोड पुलिया के पास चेकिंग कर रहे थे तभी एक संदिग्ध व्यक्ति बाइक से आतें हुए दिखाई दिया। जिसे रोक कर‌ जब पुलिस टीम ने बाइक के कागज मांगा तो वह व्यक्ति बाइक चोरी की बताया। पुलिस द्वारा कड़ाई से पूछताछ करने पर बताया कि मैं बाइक की चोरी करके का काम करता हूं। जो बाइक चोरी करके लाता हूं उसे शमी के बन्द पड़े ईट भट्ठे मे छिपा देता हूँ जैसे जैसे ग्राहको से सौदा तय हो जाता है गाडियो को नेपाल ले जाकर बेच देता हूँ इस समय मैने शमी के भट्ठे मे अभी चार गाडिया छिपाकर रखा हूँ। अभियुक्त के निशा देही पर शमी के बन्द पड़े ईट भट्ठे पर चोरी की छिपायी गयी 4 अदद बाइको को बरामद किया गया। पकड़े गए अभियुक्त की पहचान सिराज पुत्र गड्ढे उर्फ़ नियाज अली निवासी चकिया रोड गीता ष पर मु0अ0सं0 84/2022 धारा41/411/413/420/ष467/468/471 भादवि पंजीकृत कर अभियुक्त को जेल भेज दिया।
बरामद बाइको के नम्बर इस प्रकार है। एक हीरो होन्डा स्पलेन्डर यूपी 40 AD 5 चेचिस न0 MBLHA10 ADBHM37284 तथा ईंजन नम्बर HA10EHBHM36348
2. पैसन प्रो0 नीला रंग यूपी 40 एल 6978 की नम्बर पलेट लगी है चेचिस नम्बर MBLH 10PQB9 F 07883 इंजन न0 HA10ECB9F07991
3. मो0सा0 हीरो एच0एफ डिलक्स लाल काला रंग यूपी 40 AD 0829 चेचिस षन0MBLHAR054H9L07050 इनजन न0ब HA11EPH 9L07193
4.मो0सा0 हीरो होन्डा स्पलेन्डर काला रंग जिसपर UP 40 B 9815 तथा चेचिस न0 को खुर्च कर मिटा दिया गया है ।
5. हीरो होन्डा स्पे0 काला रंग चेचिस न0 MBLHA10EE9HE32171 इंजन न0 HA10EA9HE31837 गिरफ्तार करने वाली टीम में उ0नि0 संतोष सिंह, हे0का0 महेश सिंह,
का0 वीरेन्द्र कुमार गुप्ता,
का0 उमेश चौधरी,
का0 विनय चौधरी, आदि लोग शामिल रहे।

व्हाट्सएप पर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *