रुपईडीहा बहराइच। महिला एवं बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार के निर्देश पर विकास खण्ड नवाबगंज क्षेत्र में पोषण पखवाड़े का शुभारंभ किया गया। बताया जाता है कि महिला एवं बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार ने 21 मार्च से 04 अप्रैल तक प्रत्येक आंगनबाड़ी केन्द्र पर पोषण पखवाड़ा मनाये जाने का निर्देश दिया है। सरकार के निर्देश पर पोषण पखवाड़ा के अन्तर्गत साप्ताहिक गतिविधियों को केन्द्र पर आयोजित किया जाता है। इसी कार्यक्रम के अन्तर्गत आज आंगनबाड़ी केंद्र शंकरपुर में पोषण पखवाड़े की शुरुआत सामुदायिक स्वास्य केंद्र चरदा के अधीक्षक डॉ0आर0 एन0वर्मा ने की। यह कार्यक्रम 21मार्च से शुरू होकर 27 मार्च तक चलेगा। जिसमें बच्चों का माप तथा तौल लिया जायेगा। प्रत्येक केंद्र के बच्चो का वजन,लम्बाई तथा ऊँचाई एक डेटा तैयार किया जाएगा। फिर भारत सरकार द्वारा तैयार किया गया, पोषण ट्रैकर ऐप पर इसकी फीडिंग की जाऐगी। इस पोषण पखवाड़े कार्यक्रम का आयोजन क्षेत्रीय मुख्य सेविका ममता वर्मा द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में बाल विकास परियोजना अधिकारी जिया श्याम एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्री सीमा देवी व परियोजना की अन्य मुख्य सेविकाएं सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






