रुपईडीहा बहराइच। उप डाकघर रुपईडीहा की खबरें अखबार में लगातार छप रही थीं। रुपईडीहा उप डाकघर में लोगों का काम काज ठीक से नही हो रहा है। न ही आधार कार्ड बन रहा था। इन्हीं शिकायतों की जानकारी लेने
डाक अधीक्षक बहराइच पी के शुक्ला अचानक मंगलवार की सुबह 9 बजे रुपईडीहा उप डाकघर का निरीक्षण करने पहुंचे । निरीक्षण के दौरान स्टेनो राम जी व सिस्टम मैनेजर अवधेश चौधरी भी मौजूद साथ मे रहे। डाक अधीक्षक के रुपईडीहा पहुँचने की खबर पाकर स्थानीय पत्रकारों से इस उप डाकघर में आने वाली समस्याओं के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी लेते हुए उनके शीघ्र ही निस्तारण की बात कही। अधीक्षक ने बताया की जल्द ही इस उप डाकघर में आधार कार्ड बनना पुनः प्रारंभ हो जाएगा जो विगत कई वर्षों से मदरबोर्ड की खराबी की वजह से रुका पड़ा है। उन्होंने बताया कि जल्द ही इस डाकघर में बिजली की व्यवस्था भी सही कराई जाएगी। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि लगभग 3 महीने बाद इस उप डाकघर में इनवर्टर की व्यवस्था हो जाएगी । जिसका ठेका हो चुका है कंप्यूटर उपकरणों की खराबी के संबंध में उन्होंने बताया कि एचपी कंपनी के मैनेजर को इस संबंध में अवगत करा दिया गया है। जल्द ही उसे भी ठीक करा लिया जाएगा । डाक अधीक्षक ने इस दौरान उप डाक घर मे मौजूद कर्मचारियो से कहा कि जो भी समस्या हो उन्हें अवगत कराएं। उपभोक्ता की समस्या पर भी विशेष ध्यान देना चाहिए।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






