इस प्रतियोगिता में महाराष्ट्र व छत्तीसगढ़ की टीमें भी होगी शामिल
रुपईडीहा बहराइच। नेपाल के बांके जिला के नेपालगंज महानगर में स्थित रंगशाला के इंडोर स्टेडियम में आठवीं प्रधानमंत्री कप महिला बालीवाल प्रतियोगिता 24 मार्च से आयोजित होकर 28 मार्च तक चलेगी। इस प्रतियोगिता में नेपाल के टॉप 4 टीमें तथा भारत के महाराष्ट्र व छत्तीसगढ़ की टीमों भी शामिल होंगी।
इस वॉलीबॉल प्रतियोगिता भारत से खेलने वाली टीम मुंबई स्पोर्ट्स व छत्तीसगढ़ की एक टीम एकलव्य स्पोर्ट्स अकेडमी हिस्सा ले रही है। वहीं नेपाल की ओर से नेपाल आर्मी नेपाली पुलिस न्यू डायमंड एकेडमी लुंबिनी यूनाइटेड टीमें इस वालीबाल प्रतियोगिता में खेलेंगे यह कार्यक्रम 24 मार्च से 28 मार्च तक खेला जाएगा। 5 दिन से चलने वाले कार्यक्रम का समापन और फाइनल भी 28 मार्च को होगा जीतने वाली टीम को प्रथम पुरस्कार ₹5 लाख नेपाली मुद्रा द्वितीय आने वाले को 2.50 लाख इसी प्रकार तृतीय आने वाले को ₹1 लाख चतुर्थ श्रेणी में पहुंचने वाली टीम को ₹50 हजार दिया जाएगा। खिलाड़ियों के रहने के लिए नेपाल के फाइव स्टार होटल सेंट्रल प्लाजा में व्यवस्था की गई है। इस संबंध में जानकारी देते हुए
स्पोर्ट जनरलिस्ट टी एस ठकुरी ने पत्रकारों को बताया कि खेल देखने वाले दर्शकों के लिए टिकट की व्यवस्था की गई है। टिकट से होने वाली आमदनी का 20% हिस्सा डायमंड एकेडमी काठमांडू को दिया जाएगा। डायमंड एकेडमी काठमांडू शिक्षा के साथ-साथ खेल को भी बढ़ावा देने के लिए स्टेडियम और खिलाड़ियों को प्रोत्साहन देने का काम करता रहा है। इसी विद्यालय की पड़ी कृपा अधिकारी आर्मी में मौजूदा समय में लेफ्टिनेंट है और अपने टीम की कैप्टन के साथ साथ एक अच्छी खिलाड़ी भी हैं। डायमंड एकेडमी से इन्होंने तालीम हासिल किया है। डायमंड अकैडमी शिक्षण संस्थान के साथ-साथ इस संस्थान में खेलकूद भी सिखाया जाता है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






