रिपोर्ट : जितेंद्र कुमार खन्ना
विशेष संवाददाता लखनऊ
लखनऊ : लखनऊ में कैंब्रिज करिक्यूलम (कैंब्रिज पाठ्यक्रम) यूके का अनुसरण करने वाले एक अंतरराष्ट्रीय स्कूल सीएसडी सहारा ग्लोबल एकेडमी ने उत्तर प्रदेश के प्रथम कैंब्रिज अर्ली ईयर्स सेंटर सीएसडी सहारा जूनियर जंक्शन का शुभारंभ किया,
जिसका उद्घाटन बेबी सरवरा व बेबी ग्रिशा के द्वारा चेतन विहार, सेक्टर-सी, अलीगंज, लखनऊ में श्रीमती स्वप्ना रॉय सहारा इंडिया परिवार, श्रीमती रेनू प्रकाश व सीएसडी सहारा ग्लोबल एकेडमी की फाउंडिंग डायरेक्टर व सहारा इंडिया परिवार की एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर श्रीमती कुमकुम रॉय चौधरी तथा अनिल विक्रम सिंह- सीनियर एडवाइजर सहारा इंडिया परिवार व हेड सहारा हॉस्पिटल की गरिमामयी उपस्थिति में किया गया। इस अवसर पर श्रीमती प्रियंका सरकार, श्रीमती पुखराज नियोगी व श्रीमती शिवंका चंदा ने भी शिरकत की। यहां 2022-2023 के एकेडमिक सत्र में दाखिले की शुरुआत हो चुकी है।
संस्थान में कैंब्रिज करिक्यूलम आधारित अंतरराष्ट्रीय व्यवस्था है, जहां कैंब्रिज प्रशिक्षित अध्यापक हैं व जहां ऑनलाइन शिक्षण व समावेशी सीख की सुविधा है। विशेष फीचर व सुविधाएं जैसे- वाईफाई व टेक्नोलॉजी युक्त कक्षाएं 1:15 शिक्षक व छात्र अनुपात, सीसीटीवी सिक्योरिटी सिस्टम, पर्सनलाइज्ड, ई- केयर पोर्टल, वातानुकूलित कक्षाएं, परिवहन, प्ले एरिया, कठपुतली थियेटर, वाटर व सैंड प्ले, सैंड प्ले स्टेशन आदि हैं।
इस अवसर पर श्रीमती कुमकुम रॉय चौधरी, फाउंडिंग डायरेक्टर सीएसडी सहारा ग्लोबल अकैडमी तथा एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर, सहारा इंडिया परिवार ने कहा, सहाराश्री सुब्रत रॉय सहारा जी के मार्गदर्शन में हमने सदैव अपने समाज में उच्च गुणवत्ता की शिक्षा के महत्व पर जोर दिया है। विगत 3 वर्षों में हम सफलतापूर्वक सीएसडी सहारा ग्लोबल एकेडमी चला रहे हैं। उसी क्रम में हम सीएसडी सहारा जूनियर जंक्शन का शुभारंभ कर रहे हैं। यहीं छात्र अपनी सफलता की गाथाएं लिखने के लिए एक मजबूत आधार पा सकेंगे। नियमित शिक्षा के साथ-साथ यहां स्वास्थ्य, स्वच्छता व सुरक्षा पर भी पूरा ध्यान होगा।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






