जनपद महराजगंज उत्तर प्रदेश पुलिस मुठभेड़ में 25000 रुपए का इनामिया एवं 2 दिन पूर्व जनपद देवरिया में हुई कैश वैन लूट का वांछित घायल दिनांक 30.03.2022 को समय लगभग 10.30 बजे थाना पनियरा क्षेत्रांतर्गत भौरा बारी पुल के पास थाना प्रभारी पनियरा मय टीम द्वारा वाहन चेकिंग के दौरान , स्प्लेंडर गाड़ी से एक बदमाश जिसे रोका गया तो उसने पुलिस पर फायर कर दिया बचाव में पुलिस द्वारा की गई फायरिंग में बदमाश के पैर में गोली लगी है जिसे उपचार के लिए तत्काल सीएससी पनियरा भेजा गया पूछताछ में बदमाश ने अपना नाम दीपक पांडे पुत्र रामनरेश पांडे उम्र लगभग 26 वर्ष निवासी औरहिया थाना पनियरा बताया तथा यह भी बताया कि 2 दिन पहले अपने साथियों के साथ ‘ जनपद देवरिया में एटीएम कैश वैन के साथ लूट का प्रयास किया गया था जिसमें वह फरार चल रहा था । इस बदमाश पर जनपद देवरिया द्वारा 25000 रुपए का इनाम घोषित किया गया था । आवश्यक कार्यवाही की जा रही है । मौके पर श्रीमान पुलिस अधीक्षक , क्षेत्राधिकारी सदर व कई थानों की पुलिस बल मौजूद है ।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






