महाराजगंज/बृजमनगंज।आज रामनवमी के पर्व पर मां लेहरा देवी मंदिर में उमड़ी लाखों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल की व्यवस्था की गई। पुलिस उपाधीक्षक /क्षेत्राधिकारी सुनील दत्त दुबे प्रभारी निरीक्षक बृजमनगंज श्री चंद्रहास मिश्रा व चौकी प्रभारी दिनेश पांडे के द्वारा अतिरिक्त पुलिस बल के साथ व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाते हुए सभी दर्शनार्थियों को सुगम और सुरक्षित दर्शन करा कर अपने गंतव्य को रवाना किया गया ।पुलिस के सहयोग के लिए 50 स्काउट एंड गाइड के बच्चे भी उपस्थित रहे जिन्होंने अथक मेहनत से पुलिस के साथ कंधे से कंधा मिलाकर अपना योगदान प्रदान किया मंदिर की आयोजन समिति के शिवम पांडे के नेतृत्व में वॉलिंटियर्स पुलिस बल के साथ व्यवस्था में लगे रहे ।बाहर से आए दर्शनार्थी लोगों ने पुलिस व्यवस्था की सराहना की।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






