भोजपुरी फिल्मों का क्रेज आये दिन काफी बढ़ा हुआ है। हर क्षेत्र से आगे आ कर लोग फ़िल्म निर्माण के क्षेत्र में अपना योगदान दे कर भोजपुरी सिनेमा के उत्थान में अपनी भूमिका निभा रहे हैं। इसी कड़ी को परस्पर आगे बढ़ाते हुए जे3 डिजिटल वर्ल्ड और जे3 डिजिटल प्रिंट एंड मीडिया के बैनर तले निर्माता जुली कुमारी भोजपुरी फ़िल्म ‘फैसला द जजमेंट’ का निर्माण किया है। जिसका पहला मोशन पोस्टर जे3 म्यूजिक वर्ल्ड के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। नये कलाकारों के ऊपर भरोसा जता कर इस फ़िल्म में जुली कुमारी ने भोजपुरी फ़िल्म जगत को कई नये चेहरे देने की एक कोशिश की है। एक औरत की संघर्ष के पृष्ठभूमि पर निर्मित इस फ़िल्म की शूटिंग नेपाल और बिहार की खूबसूरत वादियों में की गई है। फ़िल्म की निर्माता जुली कुमारी बताती हैं कि हमारा उद्देश्य वैसे प्रतिभाओं को मौका देना है जिनके अंदर प्रतिभा तो है लेकिन किसी कारणवश वो अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं। हम वैसे कलाकारों को अपनी फिल्मों के जरिये अपने अंदर छुपी अभिनय प्रतिभा को दुनिया के सामने प्रदर्शित करने का मौका देना है। आपको बता दें कि भोजपुरी फ़िल्म ‘फ़ैसला द जजमेंट’ का पहला मोशन पोस्टर काफी दमदार है। जिसकी सराहना दर्शकों द्वारा किया जा रहा है। निर्माता जुली कुमारी के इस फ़िल्म में निर्देशन की बागडोर जे.एस.आर ने संभाला है। फ़िल्म की कहानी और पटकथा जुली-संजु का है, जबकि संवाद संजु राजपुत ने लिखा है। फ़िल्म में कला और मारधाड़ टीम एजे का है। वही इस फ़िल्म के पीआरओ रामचन्द्र यादव व कुलदीप चौरसिया हैं। फ़िल्म के कलाकारों की बात करें तो मुख्य भूमिका में जुली कुमारी, सरसो लाल, जीत, सोनू मौर्या, माइकल, विकाश भोजपुरिया सहित अतिथि कलाकार के रूप में आदित्य मोहन नज़र आने वाले हैं। आपको बता दें कि इस फ़िल्म का प्रदर्शन बहुत जल्द होने वाला है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






