बहराइच 13 अप्रैल। जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी ने बताया कि दुकान-निर्माण संचालन ऋण योजनान्तर्गत पात्रता रखने वाले जनपद निवासी इच्छुक दिव्यांगजन जिनकी दिव्यांगता 40 प्रतिशत से कम न हो तथा आयु 18 वर्ष से कम तथा 60 वर्ष से अधिक न हो से आनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये है।
उन्होंने बताया कि योजनान्तर्गत आवेदक को दुकान-निर्माण संचालन हेतु रू. 10000 का ऋण दिया जायेगा जिसमें रू. 7500 पर 4 प्रतिशत साधारण वार्षिक ब्याज एवं 2500 रू0. अनुदान स्वरूप दिया जायेगा। आवेदक किसी अपराधिक मामले में दण्डित न किया गया हो और उसके द्वारा पूर्व में कोई ऋण बकाया न हो। नवीनतम दिव्यांगता दर्शाती हुई फोटोग्राफ के साथ विभागीय पोर्टल दिव्यांगजनदुकान डाट यूपीएसडीसी डाट जीओवी डाट इन पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






